देहरादून: उत्तराखंड में भी 'हौसला सेंटर' खोलने की तैयारी शासन स्तर पर की जा रही है. सब कुछ ठीक रहा तो इस सेंटर के खुलने से महिला उत्पीड़न और पॉक्सो के मामलों में लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. यह एक तरह से एक ऐसा सेंटर है जहां एफआईआर से लेकर मामले के निस्तारण तक पूरा काम किया जाता है. लोगों को थाने और चौकियों के धक्के नहीं खाने होते हैं. एक ही छत के नीचे मामले के निस्तारण के लिए साइकोलॉजिस्ट, पुलिस, वकील और डॉक्टरों की टीम मौजूद रहती है.
बता दें, हैदराबाद सिटी में पहले ही हौसला सेंटर चल रहा है जो कि खासतौर पर महिला उत्पीड़न और पॉक्सो मामलों के निस्तारण पर बेहतर काम कर रहा है. इसका हैदराबाद में काफी अच्छा रिस्पॉन्स है. इसी को देखते हुए शासन स्तर के आदेश पर पुलिस अधिकारी पल्लवी त्यागी को अपनी टीम के साथ हौसला सेंटर के निरीक्षण के लिए हैदराबाद भेजा गया था. अब वापस आकर वो शासन को इसकी पूरी रूपरेखा तैयार करके भेजने जा रही हैं. 'हौसला सेंटर' खोलने पर शासन स्तर को अंतिम फैसला लेना है.
ये भी पढ़ें-
Irfan Ka Cartoon: आज पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े! ऐसा कभी होता है क्या? देखिए इरफान का कार्टून