UP News: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के सांसद संगम लाल गुप्ता (Sangam Lal Gupta) ने हाल ही में लखनऊ (Lucknow) का नाम बदलकर लक्ष्मण नगरी या फिर लक्ष्मणपुरी करने की मांग की थी. बीजेपी (BJP) सांसद द्वारा नाम बदलने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को पत्र लिखा था. अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने लखनऊ का भगवान लक्ष्मण से कनेक्शन बताया है. 


राष्ट्रपति ने कहा, "ये कहा जाता है कि इस शहर का नाम भगवान राम के अनुज लक्ष्मण जी के नाम पर पड़ा था. 19वीं सदी के अंत तक इस शहर को लखनपुर कहने की परंपरा चली आ रही थी. यह नगर एक तरफ हमारी प्राचीनतम परंपराओं से जुड़ा हुआ है तो दूसरी ओर आधुनिक काल में भी संस्कृति, साहित्य और कला कौशल का प्रमुख केंद्र है."


UP Politics: सपा विधायक पर क्यों भड़के स्वामी प्रसाद मौर्य? कहा- 'वो दूध पीता बच्चा है'


अटल बिहारी वाजपेयी की ये बात की याद
अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उन्होंने कहा, "लखनऊ में आकर अटल बिहारी वाजपेयी का सहज स्मरण होता है. ग्वालियर में पले बढ़े अटल जी की जीवन गाथा में आगरा, कानपुर, बलरामपुर और लखनऊ अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान रहते हैं. लखनऊ के लोगों ने उन्हें अपार स्नेह दिया." राष्ट्रपति ने अटल बिहारी वाजपेयी का उल्लेख करते हुए एक और बयान दिया.


उन्होंने कहा, "वाजपेयी जी कहते थे कि लखनऊ हमपर फिदा है और हम फिदा ए लखनऊ. क्या है ताकत आसमान की जो छुडाए लखनऊ." बता दें कि लखनऊ का नाम बदले पर ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य की भी प्रतिक्रिया आई है. जबकि ओम प्रकाश राजभर ने गाजीपुर और बहराइच जिले का भी नाम बदलने की मांग रखी है. जिसके बाद अन्य राजनीतिक दलों के ओर से भी प्रतिक्रिया आई थी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन के अवसर पर बोल रही थीं, तभी उन्होंने ये बात कही है.