President Election 2022: द्रौपदी मुर्मू या यशवंत सिन्हा? राष्ट्रपति चुनाव में पल्लवी पटेल ने किसे दिया वोट, सस्पेंस बरकार
Pallavi Patel Latest News: अपना दल कमेरावादी की नेता और विधायक पल्लवी पटेल ने राष्ट्रपति चुनाव में वोट किसे दिया है इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है.
President Election 2022: अपना दल कमेरावादी की नेता और विधायक पल्लवी पटेल ने राष्ट्रपति चुनाव में वोट किसे दिया है इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है. पल्लवी पटेल ने आज वोट देने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह चुनाव देश के प्रथम नागरिक के लिए है जो देश को आगे सफलता के आयाम पर ले जा सकता है.
पल्लवी पटेल ने कहा कि मैंने भी पूरा सोच विचार कर अपना सहयोग और समर्थन उन्हें किया है मैं उस व्यक्ति को सपोर्ट करूंगी जो इस देश को आगे ले जा सकता है. ओमप्रकाश राजभर ने किसको सपोर्ट किया, शिवपाल यादव ने किसको सपोर्ट किया, ये उनका व्यक्तिगत निर्णय है.
पल्लवी पटेल ने शिवपाल यादव के बयान पर कही ये बड़ी बात
पल्लवी पटेल ने आगे कहा, 'शिवपाल यादव ने जो बात कही उनका अपना कथन है. उस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी क्योंकि वह बहुत ही अनुभवी व्यक्ति हैं. समाजवादी पार्टी के विधायकों ने साफ तौर पर यशवंत सिन्हा का नाम लिया लेकिन पल्लवी पटेल उनका नाम लेने से बचती रही. पल्लवी पटेल व्हीलचेयर पर वोट देने के लिए पहुंची थीं.
यशवंत सिन्हा हैं विपक्ष के उम्मीदवार
विपक्ष की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को उम्मीदवार बनाया गया है. उन्होंने पूर्व पीएम चंद्रशेखर की सरकार में 1990 से 1991 तक और फिर 1998 से 2002 तक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वित्त मंत्री के रूप में कार्य किया हैं. यशवंत सिन्हा ने विदेश मंत्री के रूप में भी कार्य किया. 2018 में पार्टी छोड़ने से पहले वह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता थे. इसके बाद वो अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे. हालांकि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में चुने जाने से एक दिन पहले उन्होंने टीएमसी छोड़ दी थी.
एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का पलड़ा भारी
राष्ट्रपति चुनाव एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का पलड़ा भारी माना जा रहा है. उन्हें बीजद, वाईएसआरसीपी, बसपा, अन्नाद्रमुक, तेदेपा, जद (एस), शिरोमणि अकाली दल, शिवसेना और झामुमो जैसे क्षेत्रीय दलों का समर्थन मिला है. द्रौपदी मुर्मू का वोट शेयर लगभग दो-तिहाई तक पहुंचने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-