UP News: विपक्षी दलों की एकता बनाने वाले सपा प्रमुख अखिलेश यादव  (Akhilesh Yadav) को उनके चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने एक और झटका दिया है. शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान सपा में क्रॉस वोटिंग उनकी चिट्ठी के कारण हुई है.

  


शिवपाल ने चिट्ठी में लिखी थी यह बात


शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'मेरी चिट्ठी के असर के चलते सपा में क्रॉस वोटिंग हुई. मेरी चिट्ठी के कारण ही सच्चे समाजवादियों ने द्रौपदी मुर्मु को वोट दिया है.' दरअसल, मुलायम सिंह यादव पर यशवंत सिन्हा के पुराने बयान को लेकर शिवपाल ने सपा विधायकों को चिट्ठी लिखी थी और उनसे अपील की थी कि वह यशवंत सिन्हा को वोट न दें. शिवपाल ने द्रौपदी मुर्मु के राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि समय लेकर उनसे मिलने भी जाऊंगा. शिवपाल ने अपने बयान में कहा, 'आदिवासी समाज की प्रथम महिला प्रत्याशी श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को भारतीय गणराज्य के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई व ढेरों शुभकामनाएं. आपके नेतृत्व में 'सशक्त व सर्वसमावेशी भारत' का स्वप्न पूर्ण हो, ऐसी शुभकामनाएं.'  


Ghaziabad News: 300 से ज्यादा वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे


अखिलेश मेरी राय मानते तो नतीजे कुछ और होते - शिवपाल


एक तरफ शिवपाल यादव तो दूसरी तरफ सुभासपा के ओपी राजभर के रुख से लगता है कि अखिलेश की मुश्किलें अभी और बढ़ने वाली हैं. राजभर को योगी सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है. इसको लेकर पूछे गए सवाल पर शिवपाल ने कहा कि उन्होंने सुरक्षा के लिए प्रार्थनापत्र दिया होगा. वहीं सरकार को जरूरी लगा होगा इसलिए उन्हें सुरक्षा दी होगी. इसको राष्ट्रपति चुनाव से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश को नसीहत देते हुए कहा कि अगर हमारी राय मानते होते तो आज नतीजे कुछ दूसरे होते. उन्होंने कहा कि नेताजी (मुलायम यादव) के विचारों पर चलने वाले कभी नेताजी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें -


Chandauli News: सरकारी अस्पताल में DM के औचक निरीक्षण के दौरान नदारद मिले कई कर्मचारी, एक दिन का वेतन कटा