AIMIM कानपुर महिला विंग की अध्यक्षा ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- यूथ टीम जाहिलों की टीम
कानपुर महिला विंग की अध्यक्षा रिया सिद्धकी ने कहा कि यूथ टीम के पदाधिकारी महिलाओं का सम्मान नही करते हैं. उनके अनुसार, एक कार्यक्रम में महिलाओं के साथ पार्टी के पदाधिकारियों ने ठीक से बात नहीं की.
![AIMIM कानपुर महिला विंग की अध्यक्षा ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- यूथ टीम जाहिलों की टीम President of AIMIM Kanpur Women Wing made allegations against the youth team of party in UP Asaduddin Owaisi ANN AIMIM कानपुर महिला विंग की अध्यक्षा ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- यूथ टीम जाहिलों की टीम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/24/f1a7d6d32ea8776e817a7a9d91fc0d97_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AIMIM यूपी की सियासत में दम दिखाने की तैयारी में है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं. वहीं कानपुर में पार्टी के आंतरिक मामलों ने पार्टी में खलबली मचा रखी है. पार्टी की महिला पदाधिकारी ने AIMIM यूथ टीम के पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कानपुर महिला विंग की अध्यक्षा रिया सिद्धकी ने कहा कि यूथ टीम के पदाधिकारी महिलाओं का सम्मान नही करते हैं.
रिया की मानें तो कुछ दिन पहले प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली कानपुर एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. उस कार्यक्रम में भी महिलाओं के साथ पार्टी के पदाधिकारियों ने ठीक से बात नहीं की. इस कार्यक्रम में ना ही उन्हें उस तरह से सम्मान मिला जो पार्टी में मिलना चाहिए. जिसके कारण रिया सिद्धकी ने पार्टी को अपना इस्तीफा भी भेजा था. आलाकमान ने उसे मंजूर नहीं किया लेकिन अब पार्टी के अंदर ही यूथ टीम महिलाओं को अपमानित कर रही है. सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप लिखा जा रहा है जो बर्दाश्त के बाहर है. रिया सिद्धकी के मुताबिक अगर जल्द ही पार्टी आलाकमान ने कार्रवाई नहीं की तो इस मामले पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.
पार्टी की यूथ टीम जाहिलों की टीम: रिया सिद्दिकी
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी 2014 से कानपुर में सक्रिय हुई, जिसमें युवाओं ने ओवैसी से प्रभावित होकर इस पार्टी की तरफ रुख किया और लगातार पार्टी को मजबूत करने का काम किया. अलग-अलग विंग में सदस्यों को शामिल किया गया. साल 2017 के विधानसभा चुनाव के वक्त शहर के जीआईसी मैदान में असदुद्दीन ओवैसी की सभा हुई थी. कानपुर में हजारों की भीड़ जुटी थी, जिसने राजनीतिक दलों को सोचने पर मजबूर कर दिया था. पार्टी के नुमाइन्दों ने निकाय चुनावों में भी हिस्सा लिया था. अब पार्टी के पदाधिकारियों के बीच ही सिर फुटव्वल मची है. रिया सिद्दिकी ने कहा पार्टी की यूथ टीम जाहिलों की टीम है.
ये भी पढ़ें :-
अफगानिस्तान पर पीएम मोदी ने सवर्दलीय बैठक बुलाए जाने का दिया निर्देश, विपक्ष को दी जाएगी जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)