लखनऊ, एजेंसी। आल इण्डिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना मिर्जा मोहम्मद अशफाक का शुक्रवार को निधन हो गया। वह करीब 80 वर्ष के थे। बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने बताया कि मौलाना अशफाक आगामी 28 जुलाई को लखनऊ में आयोजित होने वाले बोर्ड के सालाना जलसे के सिलसिले में प्रेस कांफ्रेंस करने के लिये जा रहे थे। रास्ते में ट्रॉमा सेंटर के पास उन्हें कार में ही दिल का दौरा पड़ा। उन्हें फौरन सामने स्थित लारी कार्डियोलॉजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि मिर्जा अशफाक के परिवार में उनकी पत्नी हैं। वह पिछले चार साल से आल इण्डिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष थे।

उन्हें देर शाम लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित कर्बला में सुपुर्द—ए—खाक कर दिया गया। मौलाना मिर्जा अशफाक बोर्ड के संस्थापक मौलाना मिर्जा अतहर के छोटे भाई थे। पेशे से फारसी के शिक्षक रह चुके अशफाक बेहतरीन वक्ता के तौर पर मशहूर थे।