UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की महात्वाकांक्षी एक जिला-एक उत्पाद (OPOD) योजना में शामिल गोरखपुर (Gorakhpur) की एक खास पहचान टेराकोटा है. जिसकी ब्रांडिंग राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) के आगमन पर और मजबूत होगी. राष्ट्रपति चार-पांच जून को गोरखपुर और मगहर (Maghar) आ रहे हैं. मगहर में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें उद्यमियों की तरफ से टेराकोटा शिल्प से बनी भगवान राम, भगवान गणेश और महान समाज सुधारक संत कबीर की मूर्ति गिफ्ट की जाएगी.


क्या है कार्यक्रम?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर तीसरी बार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चार जून को गोरखपुर आ रहे हैं. वे गोरखपुर में धार्मिक पुस्तकों के प्रकाशन की विश्व स्तरीय ख्याति प्रतिष्ठित संस्था गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ करेंगे. इसी दिन वह गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर शिवावतारी बाबा गोरखनाथ का दर्शन-पूजन भी करेंगे. पांच जून को वह संत कबीर की साधना स्थली मगहर जाएंगे और वहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे, जो मगहर, गीडा के समीप है. 


हिंदुओं को लेकर मौलाना अरशद मदनी का बड़ा बयान, सरकार पर आरोप लगाते हुए मुसलमानों से की ये अपील


संत कबीर की साधना स्थली पर आयोजित कार्यक्रम में गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के कुछ उद्यमी भी राष्ट्रपति से मिलेंगे. उन्हें टेराकोटा शिल्प से बनी भगवान राम, भगवान गणेश और संत कबीर की मूर्तियां भेंट करेंगे. उल्लेखनीय है कि टेराकोटा माटी शिल्प गोरखपुर की खास पहचानों में से एक है. सीएम योगी द्वारा इसे एक जिला एक उत्पाद योजना में शामिल करने के बाद इसकी ख्याति वैश्विक फलक तक पहुंची है.


कब-कब आए हैं गोरखपुर
रामनाथ कोविंद ऐसे पहले राष्ट्रपति हैं जो तीसरी बार गोरखपुर आ रहे हैं. इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है. कोविंद बतौर राष्ट्रपति सबसे पहले 10 दिसम्बर 2018 को गोरखपुर आए थे. तब वह महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए थे. गोरखनाथ मंदिर जाकर गुरु गोरक्षनाथ की आराधना की थी. इसके बाद उनका गोरखपुर आगमन 28 अगस्त 2021 को हुआ था. तब उन्होंने गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का लोकार्पण किया था.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: विधान परिषद में सपा से छिन जाएगी विपक्ष की कुर्सी! BJP रचेगी इतिहास, जानें- कैसे बदला समीकरण?