President Ramnath Kovind Kanpur Visit: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) जून महीने के पहले सप्ताह में कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के दौरे पर होंगे, जिसे लेकर यूपी के वरिष्ठ अधिकारी भी अलर्ट मोड में आ गए हैं. मंगलवार को यूपी के मुख्य सचिव और डीजीपी ने कानपुर देहात का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति के दौरे को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया साथ ही गांव का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत देखी. यही नहीं मुख्य सचिव और डीजीपी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.


राष्ट्रपति के कानपुर दौरे को लेकर तैयारियां तेज
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जून के पहले सप्ताह में कानपुर देहात में अपने पैतृक गांव परौख का दौरा करेंगे. जिसे लेकर यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा (Durga Shankar Mishra) और पुलिस महानिदेशक देवेंद्र सिंह चौहान (Devendra Singh Chouhan) कानपुर देहात पहुंचे और उनके गांव  तैयारियों के बारे में जानकारी ली और जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.  उन्होंने डेरापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित राष्ट्रपति के पैतृक गांव परौख का निरीक्षण किया. सबसे पहले वो यहां के झलकारी बाई इंटर कॉलेज में पहुंचे जहां मंडल और जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी अधिकारियों से कार्यक्रम की तैयारियों के विषय में विस्तार से चर्चा की. जिसके बाद मुख्य सचिव ने पथरी देवी मंदिर में माथा टेका और फिर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क में अंबेडकर प्रतिमा लगाए जाने वाली जगह का भी निरीक्षण किया. 



डीएम ने दी ये जानकारी


इस दौरान जिलाधिकारी नेहा जैन ने बताया कि राष्ट्रपति के साथ इस दौरे में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन भी आएंगे. राष्ट्रपति के दौरे में पीएम नरेन्द्र मोदी के भी आने की संभावनाएं जताई जा रही है. जिसको देखते हुए सभी इंतजामों को पुख्ता तरीके से किया जा रहा है. इस दौरान कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई भी मौजूद रहे और उन्होंने भी सुरक्षा व्यवस्था को प्रमुखता पर रखते हुए बताया कि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान जनपद में लगभग 5000 पुलिस बल के साथ साथ अन्य फोर्स को भी बुलाया गया है. साथ ही साथ वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए जरूरत पड़ने पर अन्य फोर्स भी बुलाई जाएगी. 


ये भी पढ़ें- 


Etawah News: इटावा में अतिक्रमण हटाने से नाराज दबंगों ने रोडवेज कर्मचारियों के साथ की मारपीट, सीसीटीवी में कैद तस्वीरें