मीटिंग हॉल से लेकर विशेष कुर्सी तक, जानें- कानपुर के सर्किट हाउस में राष्ट्रपति के लिए क्या हैं खास तैयारियां
अपने प्रवास के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 26 जून को कुछ विशिष्ट लोगों से मुलाकत करेंगे. फिलहाल करीब 66 खास लोगों से मुलाकात संभावित है. अतिथियों के लिए कुर्सियों के बीच में सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था है.
कानपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज शाम कानपुर पहुंचेंगे. कानपुर के जिस सर्किट हाउस में उनको परिवार के साथ रुकना है उसे विशेष रूप से तैयार किया गया है. राष्ट्रपति यहां सुइट नंबर 6 में पत्नी संग रहेंगे. जबकि इसके साथ वाले रूम नंबर 5 में उनके परिवार के लोग रुकेंगे. देश के प्रथम नागरिक के आगमन को लेकर सर्किट हाउस खास तैयारी की गई है.
राष्ट्रपति के स्वागत को लेकर कैंट क्षेत्र में स्थित सर्किट हाउस का रंग रोगन कर चमकाया गया है. नए गमलों में तरह तरह के पौधे लगाए गए हैं. जिस विशेष सूट नंबर 6 में राष्ट्रपति को रुकना है उसमें नए सोफे, पर्दे, नए टेबल, टेबल लैंप लगाए गए हैं. मैरून रंग के सोफे और उससे मैचिंग मैरून व कार्बन कलर के कंट्रास्ट में पर्दे. बेड के किनारे तीनों तरफ बेड रनर. इस कमरे के साथ ही ड्रेसर रूम तैयार किया गया है.
कमरे के साथ ही एक मीटिंग हॉल भी तैयार किया गया है
महामहिम के कमरे के साथ ही एक मीटिंग हॉल भी तैयार किया गया है. अपने प्रवास के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 26 जून को कुछ विशिष्ट लोगों से मुलाकत करेंगे. फिलहाल करीब 66 खास लोगों से मुलाकात संभावित है. इसमे आईआईटी के निदेशक, कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति, एचबीटीयू कुलपति, व्यापार मंडल से जुड़े कुछ लोग व अन्य गणमान्य शामिल हैं. सभी का अलग-अलग समय होगा. मीटिंग हाल में राष्ट्रपति के लिए उनकी मैरून रंग की विशेष कुर्सी लगाई गई है जिस पर अशोक चिन्ह है. अन्य अतिथियों के लिए कुर्सियों के बीच में सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था है. हर दो कुर्सी के बीच एक टेबल लगाया गया है.
राष्ट्रपति के लिए तैयार सर्किट हाउस में कोई कोर कसर न रह जाये इसके लिए सभी अधिकारी लगातार बारीकी से मुआयना कर रहे हैं. कानपुर मंडल के कमिश्नर डॉ. राजशेखर भी तैयारियों को परखने सर्किट हाउस पहुंचे. इस दौरान पीडब्ल्यूडी समेत तैयारियों में लगे अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. एबीपी गंगा से बातचीत में डॉ. राजशेखर ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
ये भी पढ़ें: