President Kovind Kanpur Visit: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 24 से 25 नवंबर तक उत्तर प्रदेश के कानपुर के दौरे पर हैं. राष्ट्रपति सचिवालय के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति कोविंद 24 नवंबर यानी आज चौधरी हरमोहन सिंह यादव के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होंगे. वहीं 25 नवंबर को, राष्ट्रपति हारकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में भाग लेंगे और यहां सभा को संबोधित करेंगे.उसी दिन, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर, जेवर में नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (NIA) की आधारशिला रखेंगे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 24 नवंबर का कार्यक्रम
राष्ट्रपति आज चौधरी हरमोहन सिंह यादव की जयंती समारोह में डेढ़ घंटे रहने के बाद बाद शाम पांच बजे सर्किट हाउस में करीबियों से मुलाकात करेंगे. जिनमें उनके पुराने मित्र, समाजसेवी. व्यापारी आदि शामिल हैं. बता दें कि राष्ट्रपति से मिलने के लिए 24 घंटे पहले की RT-PCR जांच रिपोर्ट होनी अनिवार्य है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 25 नवंबर का कार्यक्रम
राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद 25 नवंबर को सुबह 10 बजे सर्किट हाउट से रवाना होंगे और 10 बजकर 10 मिनट पर सिविल एरोड्रोम पहुंचेंगे. यहां से 11 बजे वह हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय (HBTU) नवाबगंज पहुंचेंगे. यहां वह यूनिवर्सिटी के 100 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. 12 बजकर 20 मिनट पर राष्ट्रपति यहां से कानपुर एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे और 1 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति इस साल कई बार चुनाव वाले यूपी का दौरा कर चुके हैं. सितंबर में, कोविंद ने प्रयागराज में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी थी.
ये भी पढ़ें