कानपुर: कानपुर प्रवास के दूसरे दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कुछ खास लोगों से मुलाकात की. सभी को मुलाकात के लिए सर्किट हाउस बुलाया गया सिवाय एक शख्स या कहें एक परिवार के. ये परिवार हैं कपड़ा व्यवसायी कृष्ण कुमार अग्रवाल का. ये वो परिवार है जिससे मिलने राष्ट्रपति कोविंद खुद इनके आवास पर गए. असल मे केके अग्रवाल का स्वास्थ्य कुछ सही न होने के चलते राष्ट्रपति खुद इनके आवास गए. इतना ही नही यहां केके अग्रवाल और उनकी पत्नी वीना अग्रवाल की शादी की 51वीं सालगिरह को भी साथ मे केक काटकर मनाया. मुलाकात के दौरान इस परिवार के करीबी और राष्ट्रपति के एक और दोस्त मधुसूदन गोयल भी मौजूद रहे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी पत्नी और बेटी के साथ केके अग्रवाल के घर पहुंचे. एक घंटे से अधिक परिवार के साथ बिताया. मौका दोस्त की शादी की सालगिरह का था तो राष्ट्रपति दंपत्ति के लिए उपहार ले जाना नही भूले. हालांकि परिवार के अनुसार सबसे बड़ा उपहार तो राष्ट्रपति का उनके यहां आना ही है.
कृष्ण और सुदामा की दोस्ती याद आ गयी- केके अग्रवाल
केके अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रपति के घर आने पर कृष्ण और सुदामा की दोस्ती याद आ गयी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का आना वैसे ही बहुत बड़ी बात है ऊपर से उनकी शादी की सालगिरह के दिन आकर इस दिन को और खास बना दिया. रामनाथ कोविंद जी जब राज्यपाल बने तब और फिर जब राष्ट्रपति बने तब भी उनके शपथ ग्रहण समारोह में गए. इसके अलावा भी राष्ट्रपति भवन में मिले. लेकिन आज की बात अलग ही है. केके अग्रवाल की पत्नी वीना अग्रवाल, बेटे विकास, बहु स्वाति, पोते वेदांत और पोती वेदिका अग्रवाल ने कहा कि ऐसा लगा ही नहीं की देश के राष्ट्रपति उनके बीच हैं. बल्कि ऐसा महसूस हुआ कि परिवार के सदस्य ही हैं सब.
पुखरायां से आये मधुसूदन गोयल भी इस मौके पर मौजूद रहे. असल मे केके अग्रवाल और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पहला परिचय मधुसूदन गोयल ने ही सालों पहले कराया था. मधुसूदन गोयल ने बताया कि रामनाथ जी जब वहां से चुनाव लड़ा करते थे तभी से उनके साथ हैं. भले ही वो आज देश के राष्ट्रपति हैं लेकिन पुराने दोस्तों को नहीं भूले. एक बार तो पद्म अलंकरण के समारोह में भी बतौर अतिथि उनको राष्ट्रपति भवन बुलाया.
यह भी पढ़ें-