President Ramnath Kovind: बाबा भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचे राष्ट्रपति, छात्रों को देंगे स्वर्ण पदक
President Ramnath Kovind UP Visit: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तर प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर हैं. वह लखनऊ, गोरखपुर और अयोध्या में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
LIVE
Background
President Ramnath Kovind Visit UP: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) अपने चार दिवसीय दौरे पर आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पहुंचे. राष्ट्रपति कोविंद इन चार दिनों में लखनऊ (Lucknow), गोरखपुर (Gorakhpur) और अयोध्या (Ayodhya) का दौरा करेंगे. अपने दौरे के दौरान राष्ट्रपति कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दी गई है. राष्ट्रपति की अगवानी राज्य के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने की. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद राष्ट्रपति सड़क मार्ग के जरिए सीधे राजभवन पहुंचे.
समाजसेवी सोनम वांगचुक को डॉक्टरेट की मानद उपाधि
दीक्षांत समारोह के चीफ गेस्ट हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद. इस दौरान वह सात मेधावी छात्रों को सवर्ण पदक भी देंगे. समारोह के दौरान समाजसेवी सोनम वांगचुक को डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी जाएगी.
दीक्षांत समारोह में पहुंचे राष्ट्रपति
बाबा भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के नवें दीक्षांत समारोह में भाग लेने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंच चुके हैं. उनके साथ विश्वविद्यालय के मंच पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद हैं.
राजभवन पहुंचे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजभवन पहुंच गए हैं. वो अपने काफिले के साथ अभी यहां पहुंचे. बता दें कि राष्ट्रपति चार दिवसीय उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं.
सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त
थोड़ी देर में राजभवन पहुंच जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद. उनके काफिले को देखते हुए कई सड़कों को बंद कर दिया है वहीं कई सड़कों को वन-वे कर दिया गया है. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दिया गया है. काफिले को देखते हुए सड़कों के किनारे पुलिस के जवान खड़े नजर आ रहे हैं.
परिवार के साथ यूपी दौरे पर गए हैं राष्ट्रपति
एयरपोर्ट से राजभवन पहुंचने में राष्ट्रपति को करीब 20 मिनट का समय लगेगा. राष्ट्रपति के यूपी दौरे में उनके साथ उनका परिवार भी है. राष्ट्रपति के काफिले को देखते हुए राजभवन की ओर जाने वाली सड़क को पूरी तरह से खाली करवा लिया गया है.