UP News: 3 जून को अपने पैतृक गांव जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, PM मोदी और CM भी रहेंगे मौजूद
कानपुर (Kanpur) देहात में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) एक साल बाद फिर से अपने पैतृक गांव परौंख में 3 जून को आ सकते हैं. इस दौरान सुरक्षा के लिए खास तैयारी चल रही है.
UP News: कानपुर (Kanpur) देहात में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) एक साल बाद फिर से अपने पैतृक गांव परौंख में 3 जून को आ सकते हैं. उनके साथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) का भी परौंख में कार्यक्रम होना है.
इसको लेकर अफसर सुरक्षा इंतजाम चाक चौबंद बनाने में जुट गए हैं तो वहीं स्वास्थ्य महकमें ने भी तैयारी शुरू कर दी है. वीवीआईपी के ब्लड़ ग्रुप का इंतजाम करने में जुटे गए हैं. जिले में वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए जिला अस्पताल के 4 कमरों को भी तैयार किया जा रहा है. जिसमें स्वास्थ्य से जुड़ी सारी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं.
UP: कांग्रेस का यूपी सरकार पर आरोप, मुफ्त अनाज के नाम पर नए नियम के तहत वसूली की हो रही तैयारी
किसका कौन सा है ग्रुप
जिला अस्पताल सूत्रों की मानें तो राष्ट्रपति के बी पॉजिटिव, प्रधानमंत्री के ए पॉजिटिव, मुख्यमंत्री के एबी पॉजिटिव और राज्यपाल के ओ पॉजिटिव ग्रुप के ब्लड का इंतजाम कराया जा रहा है. इसमें सभी ग्रुपों के 2- 2 ब्लड़ परौंख में बनाए जाने वाले सेफ हाउस में उपलब्ध रहेंगे और 2 -2 ब्लड़ जिला अस्पताल की ओटी में सुरक्षित रखे जाएंगे. साथ ही संबंधित ग्रुपों के डोनर का भी इंतजाम कराया जा रहा है.
वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह ने बताया कि जिले में वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए जिला अस्पताल की ओटी और चार कक्ष को संपूर्ण सुविधाओं के साथ तैयार किया जा रहा है. साथ ही परौंख में बनाए जाने वाले सेफ हाउस में भी संपूर्ण व्यवस्था की जा रहे हैं. बता दें कि परौंख कानपुर देहात का एक गांव है जो देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पैतृक गांव है. इससे पहले भी वो पिछले साल अपने पैतृक गांव गए थे.
ये भी पढ़ें-
UP: कांग्रेस का यूपी सरकार पर आरोप, मुफ्त अनाज के नाम पर नए नियम के तहत वसूली की हो रही तैयारी