नई दिल्ली, एबीपी गंगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज संसद के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित दिया। अपने अभिभाषण में उन्होंने तीन तलाक, हलाला लेकर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक समेत कई मुद्दों का जिक्र किया। उन्होंने मोदी सरकार के पांच साल के एजेंडे के बारे में देश को अवगत कराया। लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने सबसे पहले देश के निर्वाचन आयोग और मतदाताओं को धन्यवाद कहा। साथ ही उन्होंने लोकसभा के नए स्पीकर ओम बिरला को भी शुभकामनाएं दी। बता दें कि राष्ट्रपति के संबोधन के बाद संसद का सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई। बता दें कि संसद की ये परंपरा रही है कि राष्ट्रपति के संबोधन के बाद ही नई लोकसभा का पहला सत्र शुरू होता है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संबोधन की बड़ी बातें
निर्वाचन आयोग और मतदाताओं को धन्यवाद
राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण की शुरुआत देश के निर्वाचन आयोग और मतदाताओं का धन्यवाद देकर की। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में 61 करोड़ से अधिक नागरिकों ने अपना वोट डाला और एक नया रिकॉर्ड बनाया। इस बार महिलाओं ने पहले की तुलना में अधिक मतदान किया है और उनकी भागीदारी पुरुषों के लगभग बराबर रही है। इस चुनाव में करोड़ों युवाओं ने पहली बार मतदान करके भारत के भविष्य निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस चुनाव की सफलता के लिए सभी मतदाता बधाई के पात्र हैं।
पहली बार निर्वाचित हुए सांसदों को लेकर कहा
अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति ने उन सांसदों का भी जिक्र किया, जो पहली बार निर्वाचित होकर लोकसभा पहुंचे हैं। राष्टपति ने कहा कि इस लोकसभा में लगभग आधे सांसद पहली बार निर्वाचित हुए हैं। लोकसभा के इतिहास में सबसे बड़ी संख्या में 78 महिला सांसदों का चुना जाना नए भारत की तस्वीर प्रस्तुत करता है।
जनता ने स्पष्ट जनादेश मिला
राष्ट्रपति ने कहा कि इस चुनाव में जनता ने बहुत ही स्पष्ट जनादेश दिया है। सरकार के पहले कार्यकाल के मूल्यांकन के बाद देशवासियों ने दूसरी बार और भी मजबूत समर्थन दिया है। सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि साल 2014 से पहले देश में जो वातावरण था, उससे सभी देशवासी भली-भांति परिचित हैं। निराशा और अस्थिरता के माहौल से देश को बाहर निकालने के लिए, देशवासियों ने तीन दशकों के बाद पूर्ण बहुमत की सरकार चुनी थी।
न्यू इंडिया पर बोले राष्ट्रपति
राष्ट्रपति ने न्यू इंडिया का जिक्र करते हुए कहा कि नया भारत, गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के आदर्श भारत के उस स्वरूप की ओर आगे बढ़ेगा जहां लोगों का चित्त भय-मुक्त हो, और आत्म-सम्मान से उनका मस्तक ऊंचा रहे। गुरुदेव के शब्दों में: 'चित्तो जेथा भय-शून्नो, उच्चो जेथा शिर।'
सरकार का पांच साल का एजेंडे का जिक्र किया
राष्ट्रपति ने कहा कि पशुधन, किसानों के लिए बहुमूल्य है। जानवरों से जुड़ी बीमारी के इलाज में उनका बहुत पैसा खर्च होता है। इस खर्च को कम करने के लिए मेरी सरकार ने 13 हजार करोड़ रुपए की राशि से एक विशेष योजना शुरू करने का भी फैसला लिया है। वहीं, किसानों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जो किसान हमारा अन्नदाता है, उसकी सम्मान-राशि की पहुंच बढ़ाते हुए, अब ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ को, देश के प्रत्येक किसान के लिए उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।
पेंशन योजना और जवानों के बच्चों की स्कॉलरशिप बढ़ाई
राष्ट्रपति ने कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक में ही छोटे दुकानदारों और रीटेल ट्रेडर्स के लिए एक अलग ‘पेंशन योजना’ को मंजूरी दे दी गई है। वहीं, नेशनल डिफेंस फंड’ से वीर जवानों के बच्चों को मिलने वाली स्कॉलरशिप की राशि बढ़ा दी गई है। इसमें पहली बार राज्य पुलिस के जवानों के बेटे-बेटियों को भी शामिल किया गया है।
पानी बचाना होगा
राष्ट्रपति ने जल संकट की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों और आने वाली पीढ़ियों के लिए पानी बचाना ही होगा। नए ‘जलशक्ति मंत्रालय’ का गठन, इस दिशा में एक निर्णायक कदम है जिसके दूरगामी लाभ होंगे।
कृषि क्षेत्र में निवेश
राष्ट्रपति ने कहा कि कृषि क्षेत्र की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए, आने वाले वर्षों में 25 लाख करोड़ रुपए का और निवेश किया जाएगा।
‘आयुष्मान भारत योजना’का जिक्र
राष्ट्रपति बोले, ' 50 करोड़ गरीबों को ‘स्वास्थ्य – सुरक्षा – कवच’ प्रदान करने वाली विश्व की सबसे बड़ी हेल्थ केयर स्कीम ‘आयुष्मान भारत योजना’ लागू की गई है'
महिला विकास और महिला सुरक्षा
राष्ट्रपति ने महिला सशक्तिकरण और महिला सुरक्षा के मुद्दे का जिक्र करते हुए काह कि सरकार की यह सोच है कि न केवल महिलाओं का विकास हो, बल्कि महिलाओं के नेतृत्व में विकास हो। वे बोले कि महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के दंड अधिक सख्त बनाए गए हैं और नए दंड प्रावधानों को सख्ती से लागू किया जा रहा है। राष्ट्रपति ने बताया कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन’ के तहत ग्रामीण अंचलों की 3 करोड़ महिलाओं को अब तक 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का ऋण दिया जा चुका है।
तीन तलाक और हलाला पर बोले
राष्ट्रपति ने कहा कि देश में हर बहन-बेटी के लिए समान अधिकार सुनिश्चित करने हेतु ‘तीन तलाक’ और ‘निकाह-हलाला’ जैसी कुप्रथाओं का उन्मूलन जरूरी है। मैं सभी सदस्यों से अनुरोध करूंगा कि हमारी बहनों और बेटियों के जीवन को और सम्मानजनक एवं बेहतर बनाने वाले इन प्रयासों में अपना सहयोग दें।
NRC के मुद्दे पर भी बोले
अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुए विदेशी, आतंरिक सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा हैं। मेरी सरकार ने यह तय किया है कि घुसपैठ की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रों में ‘नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स’ की प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर अमल में लाया जाएगा
सर्जिकल स्ट्राइक, पुलवामा हमले पर कहा
सीमा पार आतंकवादी ठिकानों पर, पहले सर्जिकल स्ट्राइक और फिर पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक करके भारत ने अपने इरादों और क्षमताओं को प्रदर्शित किया है। भविष्य में भी अपनी सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। वहीं, मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि आज आतंकवाद के मुद्दे पर पूरा विश्व, भारत के साथ खड़ा है। देश में बड़े आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित करना इसका बहुत बड़ा प्रमाण है।
सामान्य वर्ग के गरीब को आरक्षण
राष्ट्रपति ने सरकार के एजेंडे पर बात करते हुए कहा कि सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के गरीब युवाओं के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इससे उन्हें नियुक्ति तथा शिक्षा के क्षेत्र में और अवसर प्राप्त हो सकेंगे।
GST और कालेधन पर कहा
GST के लागू होने से ‘एक देश, एक टैक्स, एक बाजार’ की सोच साकार हुई है। GST को और सरल बनाने के प्रयास जारी रहेंगे। वहीं, काले धन के खिलाफ शुरू की गई मुहिम को और तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा। पिछले 2 वर्ष में, 4 लाख 25 हजार निदेशकों को अयोग्य घोषित किया गया है और 3 लाख 50 हजार संदिग्ध कंपनियों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा चुका है
कल से शुरू होगा राज्यसभा सत्र
गौरतलब है कि 17 जून से 17वीं लोकसभा का सत्र शुरू हो गया था। जहां 17 से 18 जून तक सभी नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ ली। वहीं, 19 जून को लोकसभा के नए स्पीकर को भी चुना गया। सभी ने सर्वसहमति से कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिरला को नई लोकसभा का स्पीकर बनाया। वहीं, राज्यसभा का सत्र कल से शुरू होगा। इस सत्र में सरकार के आगे तीन तलाक बिल समेत 10 महत्वपूर्ण अध्यादेशों को पारित कराकर कानून बनाने की चुनौती होगी। पिछली बार बार राज्यसभा में तीन तलाक बिल अटक गया था।
5 जुलाई को पेश होगा बजट
बता दें कि नई लोकसभा के बजट सत्र में 4 जुलाई को आर्थिक सर्वेक्षण और 5 जुलाई को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सितारमण संसद में बजट पेश करेंगी। निर्मला सितारमण पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्त मंत्री होंगी।
नए सांसदों को डिनर देंगे PM मोदी
वहीं, आज सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद पीएम मोदी सभी नए सांसदों को डिनर देंगे।