President Ramnath Kovind UP Visit: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को चार दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) आ रहे हैं. यहां वह राजधानी लखनऊ (Lucknow) के अलावा गोरखपुर (Gorakhpur) और अयोध्या (Ayodhya) में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं. राष्ट्रपति गुरुवार सुबह 11 बजे विशेष विमान से अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचेंगे. जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governer Anandi Patel) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) उनकी अगवानी करेंगे. एयरपोर्ट से राष्ट्रपति सड़क मार्ग से सीधे राजभवन जाएंगे. राजभवन में दोपहर का भोजन और विश्राम करने के बाद शाम 5 बजे राष्ट्रपति बाबा भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के नवें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.
लखनऊ और गोरखुपर में कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा इंजीनियर व शिक्षा सुधारक सोनम वांगचुक भी मौजूद रहेंगे. शुक्रवार को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति सरोजनीनगर स्थित कैप्टन मनोज पांडे सैनिक स्कूल के डायमंड जुबली समारोह में हिस्सा लेंगे. यहां राष्ट्रपति पूर्व मुख्यमंत्री संपूर्णानंद के नाम पर बनाए गए ऑडिटोरियम का उद्घाटन करेंगे. साथ ही गर्ल्स हॉस्टल की नींव रखेंगे. इसी दिन शाम को राष्ट्रपति संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस के 26वें दीक्षांत समारोह में भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. शनिवार को राष्ट्रपति गोरखपुर जाएंगे और वहां महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष महाविद्यालय की आधारशिला रखने के साथ ही महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे.
प्रेसीडेंशियल ट्रेन से अयोध्या पहुंचेंगे
गोरखपुर से राष्ट्रपति राजधानी लखनऊ वापस आएंगे और रविवार सुबह चारबाग रेलवे स्टेशन से प्रेसीडेंशियल ट्रेन से अयोध्या पहुंचेंगे. अयोध्या में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रोजेक्ट रामायण सर्किट समेत विभिन्न परियोजनाओं की लॉन्चिंग करेंगे. राष्ट्रपति तुलसी स्मारक भवन और बस अड्डे के निर्माण और मरम्मत कार्यों से संबंधित प्रोजेक्ट की शुरुआत भी करेंगे. अयोध्या में राष्ट्रपति श्री राम मंदिर के निर्माणाधीन स्थल का भ्रमण करेंगे और रामलला की पूजा-अर्चना भी करेंगे. अयोध्या से लौटकर रविवार की शाम को ही राष्ट्रपति विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे. राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए राजधानी लखनऊ से लेकर गोरखपुर और अयोध्या तक कई आईपीएस और पीपीएस अफसरों के अलावा पैरा मिलेट्री फोर्सेस लगाई गई हैं. सभी कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें.
MiyaGanj in Unnao: उन्नाव का 'मियागंज' अब हो जाएगा 'मायागंज', सरकार को भेजा गया गया प्रस्ताव