पुराने दोस्तों को नहीं भूले हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, घनिष्ठ मित्र सतीश मिश्रा से घर जाकर करेंगे मुलाकात
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर देहात में रह रहे अपने घनिष्ठ मित्र सतीश मिश्रा से 27 जून को उनके घर पर परिवार सहित मुलाकात करेंगे.
कानपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने पुराने दोस्तों को नहीं भूले हैं. अब राष्ट्रपति खुद अपने दोस्त से मिलने कानपुर देहात आ रहे हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर देहात में रह रहे अपने घनिष्ठ मित्र सतीश मिश्रा से 27 जून को उनके घर पर परिवार सहित मुलाकात करेंगे.
सतीश मिश्रा को हुई खुशी
कानपुर देहात निवासी सतीश मिश्रा को जैसे राष्ट्रपति की आने की जानकारी मिली वह खुशी से झूम उठे. बता दें कि भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के कस्बा पुखरायां निवासी सतीश मिश्रा और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लगभग 30 सालों से घनिष्ठ मित्र हैं. सतीश मिश्रा की इन दिनों तबीयत खराब है, जिसकी जानकारी राष्ट्रपति को हुई तो उन्होंने फोन कर उनका हालचाल लिया. अब कानपुर देहात के दौरे के दौरान राष्ट्रपति अपने परिवार के साथ सतीश मिश्रा के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात करेंगे.
सतीश मिश्रा और रामनाथ कोविंद बीएनएसडी कॉलेज में पढ़ते थे
वहीं राष्ट्रपति के दोस्त सतीश मिश्रा और रामनाथ कोविंद बीएनएसडी कॉलेज में पढ़ते थे. जहां उनकी पहली बार मुलाकात हुई थी. इसके बाद डीएवी कॉलेज में भी साथ रहा. इसके बाद राष्ट्रपति एलएलबी करने लगे और वह पुखरायां वापस आ गए थे. उन्होंने बताया कि 1991 में जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर की घाटमपुर से लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने आए थे. इस दौरान फिर से पुरानी यादें ताजा हो गईं और मुलाकात होने लगी. सतीश मिश्रा ने बताया कि कस्बे के ही एक और मित्र रहे स्व.केदार द्विवेदी ने रामनाथ कोविंद को संघ के वीरेश्वर द्विवेदी से मिलवाया था और फिर अशोक सिंघल से उनका संपर्क कराया था. जिसके बाद उनकी दोस्ती और पक्की हो गई.
सतीश मिश्रा ने कहा कि इसके बाद कोई भी कार्य राष्ट्रपति करते तो निर्णय में उनसे सलाह लेते. हर छोटे बड़े कार्यक्रमों में भी परिवार के साथ आना-जाना रहता रहा है. सतीश मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रपति अपने हर कार्यक्रम में उन्हें जरूर बुलाते हैं. 8 अगस्त 2015 में रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल बने तो उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में विशेष अतिथि के रूप में बुलाया था. 20 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में भी वह दिल्ली गए थे. अब 27 जून को राष्ट्रपति उनसे मिलने के लिए अपने पूरे परिवार के साथ आ रहे हैं, जिसको लेकर बेहद खुश हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आने पर सतीश मिश्रा के रिश्तेदार व करीबी बेहद खुश हैं. जिले के अधिकारी कार्यक्रम स्थल का लगातार जायजा ले रहे हैं. राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारियों ने डेरा डाल रखा है. राष्ट्रपति के पांच हेलीकॉप्टर उतरने के लिए पांच हेलीपैड बनाए गए हैं.