लखनऊ. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार सुबह राजधानी लखनऊ पहुंच चुके हैं. चारबाग स्टेशन पर ठीक 11:50 बजे राष्ट्रपति की प्रेसिडेंशियल ट्रेन पहुंची. इस दौरान उनके स्वागत के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे.
भतीजी का परिवार उत्साहित
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लखनऊ आगमन पर राजाजीपुरम की सपना कॉलोनी में रहने वाली उनकी भतीजी ब्रज किशोरी वर्मा का परिवार बेहद उत्साहित है. राष्ट्रपति की भतीजी का परिवार शाम को किसी भी वक्त राष्ट्रपति से मुलाकात करने के लिए राजभवन जा सकता है. ब्रज किशोरी वर्मा बीएसएनएल से रिटायर्ड हैं. वो पति राजकिशोर वर्मा, बेटे सौरभ, बेटी आरुषि और छोटे बेटे गौरव के साथ रहती हैं. राज किशोर वर्मा आरएसएस से जुड़े हैं और एससी आयोग में सदस्य भी रह चुके हैं.
राष्ट्रपति बनने से पहले रामनाथ कोविंद जब भी लखनऊ आते थे तो भतीजी के साथ उनके घर पर ही रुकते थे. ब्रज किशोरी और उनके परिवार के सदस्यों ने दो साल पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मुलाकात की थी. आज राष्ट्रपति के लखनऊ आने से सभी बेहद उत्साहित हैं और शाम होने का इंतजार कर रहे हैं.
सड़क मार्ग से राजभवन गए राष्ट्रपति
गौरतलब है कि चारबाग स्टेशन से राष्ट्रपति सड़क मार्ग के जरिए राजभवन गए. इस दौरान चारबाग रेलवे स्टेशन से राजभवन तक का पूरा रूट आम यातायात के लिए बंद कर दिया गया इन सभी रास्तों का ट्रैफिक अन्य मार्गों पर डायवर्ट किया गया. राष्ट्रपति चारबाग स्टेशन से कैंट स्थित मध्य कमान होते हुए राजभवन गए. इस पूरे रुट पर करीब 3 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी. लखनऊ जोन के एडीजी एसएन साबत, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, डीएम अभिषेक प्रकाश खुद सुरक्षा इंतजाम देख रहे हैं. रुट की सभी हाइराइज बिल्डिंग पर स्नाइपर्स तैनात किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: