UP विधानमंडल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- महिला सदस्यों की संख्या संतोषजनक नहीं, विधायकों को दी ये सीख
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने सोमवार को यूपी विधान मंडल के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महिला सदस्यों की संख्या लेकर विधायकों को सीख दी.
UP News: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) का सोमवार को चार दिनों के यूपी दौरे का आखिरी है. इस दिन राष्ट्रपति ने यूपी विधान मंडल के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विधानसभा में महिला सदस्यों की संख्या को लेकर असंतोष जताया. इस दौरान उन्होंने अपने चार दिनों के यूपी दौरे का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने गोरखपुर (Gorakhpur) और वाराणसी (Varanasi) के काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) का भी जिक्र किया.
क्या बोले राष्ट्रपति
राष्ट्रपति ने कहा कि आप सभी हमारी प्राचीन लोकतांत्रिक व्यवस्था के उत्तराधिकारी हैं. ये आप सबके लिए गौरव की बात है. ये अच्छी बात है कि वर्तमान विधानसभा में समाज के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व बढ़ा है. लेकिन मुझे बताया गया है कि यूपी विधानसभा में महिला विधायकों की संख्या केवल 47 है. इतनी संख्या से संतोष नहीं करना चाहिए. ये केवल 403 सदस्यों वाली विधानसभा का केवल 12 फीसदी है.
उन्होंने कहा कि 100 सदस्यों वाली विधान परिषद में वर्तमान 91 सदस्य हैं. इसमें केवल 5 महिला सदस्य हैं, जो आज के समय में केवल 5.5 फीसदी है. महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने की व्यापक संभावनाए हैं. लेकिन ये आप लोगों पर निर्भर करता है कि इस संभावना को कैसे तलाशा जाए और कैसे सुधार किया जाए.
ये भी रहे मौजूद
बता दें कि राष्ट्रपति अपने चार दिवसीय दौरे के चौथे दिन लखनऊ में हैं. इसी क्रम में उन्होंने विधान मंडल की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. इस बैठक के दौरान सदस्यों के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष अखिलेश यादव मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-