UP News: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर अपने शहर कानपुर पहुंच रहे हैं. वह 3 और 4 जून को कानपुर देहात और कानपुर नगर में होंगे. ऐसे में कानपुर नगर में महर्षि दयानंद विहार स्थित उनके घर को सजाया संवारा जा रहा है. राष्ट्रपति कोविंद ने केयरटेकर को अपना पैसा देकर घर का रंग-रोगन करवाया है. इसलिए माना जा रहा है कि राष्ट्रपति अपने इस घर का दौरा कर सकते है. ऐसे में सरकारी विभागों ने राष्ट्रपति के घर के आसपास सफाई कराई है. बताया जाता है कि राष्ट्रपति को अपने इस घर से खास लगाव है और उनकी तमाम यादें इस घर से जुड़ी हुई हैं. 


राष्ट्रपति के घर की तरफ जाने वाले रास्ते पर स्वागत वाली होर्डिंग लगाई गई है. उधर, उनके पड़ोसियों का कहना है कि वह कई वर्षों से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का इंतजार कर रहे हैं और इस बार उन्हें उम्मीद है कि राष्ट्रपति 10 मिनट के लिए ही सही लेकिन घर जरूर आएंगे. 


तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे राष्ट्रपति कोविंद


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जब कानपुर पहुंचेंगे तो त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे के बीच होंगे. 3000 से अधिक पुलिसकर्मी राष्ट्रपति की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे.  पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर एयरपोर्ट एरोड्रम सर्किट हाउस मर्चेंट चेंबर मुख्य मार्ग और वैकल्पिक मार्ग को 6 जोनों में बांटा गया है. प्रत्येक जोन में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. आखिरी स्तर में सशस्त्र पुलिस बल को तैनात किया जाएगा. सुरक्षा में 300 कमांडो आधुनिक हथियारों के साथ तैनात किए जाएंगे और कमांडो का नेतृत्व एसपी रैंक के अधिकारी करेंगे.


CM योगी के कैबिनेट के साथ फिल्म 'पृथ्वीराज' देखने पर अखिलेश यादव का तंज- इतिहास के आटे से...


यह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यक्रम


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दो दिवसीय दौरे को लेकर कानपुर जिला प्रशासन भी तैयारियों में लगा हुआ है. वह कानपुर महानगर में 4 जून की सुबह 10 से 11 के बीच मर्चेंट चेंबर हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. मर्चेंट चैंबर को 90 वर्ष पूरे हो रहे हैं और इसी के उपलक्ष्य में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद खुद यहां मौजूद होंगे. वह यहां एक पुस्तिका का विमोचन भी करेंगे और शहर के प्रमुख लोगों से मुलाकात करेंगे. मर्चेंट चेंबर ऑफ उत्तर प्रदेश के सेक्रेटरी महेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले कई वर्षों से मर्चेंट चेंबर राष्ट्रपति कोविंद के स्वागत को बेचैन था. उनके पहले यहां राष्ट्रपति के रूप में प्रतिभा देवी सिंह पाटिल आई थीं. उनके अलावा पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी भी यहां आ चुकी हैं. 


ये भी पढ़ें -


Samrat Prithviraj Tax Free: UP में ट्रैक्स फ्री हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज', CM योगी आदित्यनाथ ने किया एलान