कानपुर दौरा खत्म कर आज लखनऊ जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज लखनऊ के लिए रवाना होंगे. इस दौरान वे राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
कानपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लखनऊ की अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए आज कानपुर सेंट्रल स्टेशन से विशेष रेलगाड़ी से ही रवाना होंगे. राष्ट्रपति स्पेशल ट्रेन से चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर सुबह 11.50 बजे पहुचेंगे. जहां से वो बाइ रोड राजभवन जाएंगे. राजभवन में राष्ट्रपति कुछ विशिष्ठ अतिथियों के साथ चाय पर चर्चा करेंगे.
लखनऊ में कई कार्यक्रमों में लेंगे भाग
राष्ट्रपति 29 जून को लखनऊ में अंबेडकर सांस्कृतिक कल्चरल सेंटर का शिलान्यास करेंगे. ऐशबाग में अंबेडकर सांस्कृतिक कल्चरल सेंटर बनाया जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी इस दौरान मौजूद रहेंगी. दलित नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा. 29 जून को, वह एक विशेष विमान से नई दिल्ली लौट जाएंगे.
पुखरायां में कई कार्यक्रमों में शामिल हुये राष्ट्रपति
आपको बता दें कि, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को अपनी कर्मस्थली कानपुर देहात के पुखरायां पहुंचे. राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद और बेटी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में शामिल हुए. पुखरायां में मुख्य कार्यक्रम से पहले राष्ट्रपति ने अपने कुछ खास पुराने परिचितों, दोस्तों से मुलाकात की. वहीं, कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति अपने पुराने दोस्त सतीश मिश्रा का हालचाल लेने उनके आवास पहुंचे. राष्ट्रपति ने पुखरायां में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण भी किया. राष्ट्रपति करीब साढ़े तीन घंटे पुखरायां में रुके.
ये भी पढ़ें.
यूपी विधानसभा चुनाव के लिये अखिलेश यादव सक्रिय हुए, थीम सॉन्ग लॉन्च किया