अपने पैतृक गांव में पुरानी यादों को ताजा करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, ये रहा पूरा कार्यक्रम
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज अपने पैतृक गांव परौख पहुंचेंगे. उनका यहां कई लोगों से मिलने का कार्यक्रम है. बता दें कि, राष्ट्रपति के कानपुर दौरे का आज तीसरा दिन है.
![अपने पैतृक गांव में पुरानी यादों को ताजा करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, ये रहा पूरा कार्यक्रम President Ramnath Kovind visit his ancestral village in Kanpur Dehat अपने पैतृक गांव में पुरानी यादों को ताजा करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, ये रहा पूरा कार्यक्रम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/24/2bc17f93b7ecbf7329e61196606aa7be_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कानपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज अपने पैतृक गांव परौंख पहुंचेंगे. राष्ट्रपति के कानपुर दौरे का आज तीसरा दिन है. राष्ट्रपति कोविंद आज कानपुर देहात जिले में अपने पैतृक गांव परौंख का दौरा करेंगे, जहां वह परौंख गांव में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. राष्ट्रपति शुक्रवार शाम विशेष प्रेसिडेंशियल ट्रेन से कानपुर पहुंचे थे. राष्ट्रपति कोविंद राज्य की राजधानी लखनऊ की अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए 28 जून को कानपुर सेंट्रल स्टेशन से विशेष रेलगाड़ी से ही रवाना होंगे. 29 जून को, वह एक विशेष विमान से नई दिल्ली लौट आएंगे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे का कार्यक्रम इस तरह है.
· सुबह 11:50 से लेकर 12:20 बजे तक लोगों से मुलाकात करेंगे.
· दोपहर 12:30 बजे हेलीपैड पहुंचेंगे. दस मिनट बाद रवाना होंगे.
· दोपहर 1:00 बजे दोपहर पुखरायां हेलीपैड पर पहुंचेंगे.
· दोपहर 1:20 बजे से 10 मिनट तक का समय आरक्षित रहेगा.
· दोपहर 1:30 बजे से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
· दोपहर 2:30 कार्यक्रम समापन के बाद चार बजे तक लंच के लिए उनका समय आरक्षित रहेगा.
· शाम 4 बजे से 4:30 बजे तक वह अपने मित्र सतीश चंद्र मिश्र के यहां रहेंगे.
· शाम 4:40 बजे हेलीपैड पहुंचेंगे और 4:50 बजे पुखरायां से हेलीकाप्टर से कानपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.
· शाम 5:20 बजे सिविल एयरोड्रम पहुंचेंगे. वहां से 5:50 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे. वहां रात्रि विश्राम करेंगे.
ये भी पढ़ें.
चार धाम यात्रा: सीएम रावत ने इन चार जिलों के लिये अतिरिक्त कोरोना वैक्सीन के इंतजाम के दिये निर्देश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)