(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
President Ayodhya Visit: केंद्रीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा
President Ayodhya Visit: राष्ट्रपति के अयोध्या (Ayodhya) आगमन की तैयारियों के निरीक्षण के सिलसिले में केंद्रीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा (Sunit Sharma) अयोध्या पहुंचे.
Central Railway Board Chairman Sunit Sharma: केंद्रीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा (Sunit Sharma) ने आज अयोध्या रेलवे स्टेशन (Ayodhya Railway Station) का निरीक्षण किया. राष्ट्रपति (President) के आगमन की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर ही बंद कमरे में अधिकारियों के साथ वार्ता की. कल महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) अयोध्या का दौरा करेंगे. राष्ट्रपति के अयोध्या आगमन की तैयारियों के निरीक्षण के सिलसिले में केंद्रीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन (Central Railway Board Chairman) सुनीत शर्मा अयोध्या पहुंचे थे. महामहिम के अयोध्या दौरे को देखते हुए रेलवे ट्रैक की भी जांच की जा रही है. अयोध्या पहुंचने के बाद सुमित शर्मा ने रामलला और हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) में दर्शन-पूजन भी किया. रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने रेलवे अधिकारियों के साथ बंद कमरे में बैठक की और राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया.
प्रोग्रेस का लिया जायजा
अयोध्या पहुंचे केंद्रीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने कहा कि ''स्टेशन पर हमारी जो फैसिलिटी हम प्रोवाइड कर रहे हैं उसमें आगे क्या हमारी प्लानिंग है, स्टेशन बिल्डिंग में किस तरह का काम चल रहा है, किस तरह की प्रोग्रेस है उसका जायजा लिया गया है. फैसिलिटी जो हम प्रोवाइड कर रहे हैं अपने पैसेंजर्स को उसमे आगे चलकर क्या इजाफा हो सकता है इसका हम लोगों ने जायजा लिया है.'' उन्होंने कहा कि ''मुझे उम्मीद है कि हम लोग आने वाले समय में अपने पैसेंजर्स के लिए, अपने ग्राहकों के लिए अच्छी सुविधा प्रदान कर सकेंगे.''
2022 तक पूरा होगा फर्स्ट फेज का काम
अयोध्या पहुंचे केंद्रीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने कहा कि ''स्टेशन पर काम चल रहा है, नया स्टेशन जो आप देख रहे हैं वो बन रहा है. बाकी जो करंट फैसिलिटी हमारे स्टेशन पर है उसके रखरखाव में जो भी हम इजाफा कर रहे हैं उस पर भी बात हुई है. राष्ट्रपति जी का जो दौरा है उसे लेकर भी हम ध्यान रख रहे हैं.'' सुनीत शर्मा ने कहा कि ''अयोध्या रेलवे स्टेशन के फर्स्ट फेज का काम मार्च 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा. स्टेशन के सेकंड फेज के काम के लिए हमें पहले जमीन की आवश्यकता होगी, उसका भी हम लोग आकलन कर रहे हैं.''
ये भी पढ़ें: