UP News: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने शनिवार देर शाम गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Mandir) पहुंचकर गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया. नाथ पंथ की इस विश्व प्रसिद्ध पीठ पहुंचने पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया. राष्ट्रपति ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद गोशाला जाकर गोसेवा की. उनके साथ देश की प्रथम महिला नागरिक सविता कोविंद और प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल भी उपस्थित रहीं. उन्होंने सीएम योगी ने उनके लिए जलपान का आयोजन किया था. 


लोक कलाकारों के बीच पहुंच बढ़ाया उत्साह


राष्ट्रपति का काफिला गोरखनाथ मंदिर पहुंचने के बाद उनका स्वागत फरुवाही, मयूर आदि लोक नृत्यों से हुआ. राष्ट्रपति अपनी गाड़ी से उतरकर लोक कलाकारों के बीच पहुंच गए और उनका उत्साहवर्धन किया. मंदिर के मुख्य द्वार पर महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो यूपी सिंह, गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, देवीपाटन शक्तिपीठ के महंत मिथिलेश नाथ और गोरखनाथ मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी ने  उनका भव्य स्वागत किया.


President Kovind in Varanasi: आज वाराणसी पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, काशी विश्वनाथ के करेंगे दर्शन


महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर पहुंचे राष्ट्रपति


राष्ट्रपति कोविंद ने 101 वेदपाठी विद्यार्थियों द्वारा उच्चारित वेदमंत्रों की गूंज के बीच मुख्य मंदिर में शिवावतारी गुरु गोरखनाथ के दर्शन किए. यहां राष्ट्रपति कोविंद से गुरु गोरक्षनाथ संस्कृत विद्यापीठ के तीन आचार्यों ने विधिवत पूजा कराई. गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद राष्ट्रपति कोविंद ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की समाधि पर पहुंचे और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. 


CM Yogi Birthday: सीएम योगी आदित्यनाथ का आज 50वां जन्मदिन, शिवपाल सिंह यादव ने खास अंदाज में दी बधाई