President's Visit To Ayodhya: अयोध्या देश के महामहिम राष्ट्रपति (President) रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind ) का 29 अगस्त को अयोध्या पहुंचेंगे. उनके आगमन से पहले राम नगरी में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. हाल ही में रेलवे के जीएम ने अयोध्या का दौरा कर रेलवे की ओर से की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. जिले के सभी प्रमुख अधिकारी लगातार रेलवे स्टेशन राम कथा पार्क और राम जन्मभूमि मार्ग का निरीक्षण कर रहे हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 अगस्त को अयोध्या पहुंचकर सबसे पहले राम लला के दर्शन को जाएंगे. महामहिम रामनाथ कोविंद रेल मार्ग से अयोध्या पहुंचेंगे और उसके बाद अयोध्या में दर्शन पूजन के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. साथ ही उत्तर प्रदेश में बने रामायण कॉन्क्लेव का अयोध्या से उद्घाटन करेंगे.
उद्घाटन को लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन, राम कथा पार्क दीपोत्सव स्थल पर आयोजित किया जाएगा. संस्कृति विभाग राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी करवा रहा है. उन्होंने बताया कि मुख्य मंच पर शबरी प्रसंग रामायण गायन होगा.
अयोध्या शोध संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी राम तीरथ ने बताया कि राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी भी की गई है. राष्ट्रपति के आगमन पर स्वस्तिवाचन और शंखनाद का कार्यक्रम रखा गया है.
रामायण कॉन्क्लेव को लेकर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए कलाकारों की सूची तय कर दी गई है. राष्ट्रपति के आगमन पर शोभायात्रा और मंच पर कलाकारों की प्रस्तुति भी की जाएगी. दो दिवसीय कार्यक्रम के मद्देनजर लगभग ढाई सौ कलाकार मंच पर प्रदर्शन करेंगे.
हैवानियतः मासूम की बलि चढ़ाकर तांत्रिक बढ़ाना चाह रहा था शक्तियां, जानें- फिर क्या हुआ