Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव में ये है यूपी का समीकरण, आंकड़ों में BJP को हो रहा है बड़ा फायदा
उपचुनाव में बीजेपी (BJP) की जीत के बाद अब राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) पर इसका सीधे असर देखा जा रहा है.ऐसे में हम पूरे समीकरणों को समझते हैं.
Presidential Election 2022: आजमगढ़ (Azamgarh) और रामपुर (Rampur) उपचुनाव में बीजेपी (BJP) ने जीत दर्ज की है. बीजेपी की उपचुनाव में जीत का असर सीधे तौर पर इस बार के राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) पर पड़ेगा. राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी गठबंधन यानि एनडीए (NDA) के ओर से द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं विपक्ष ने यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) को अपना प्रत्याशी चुनाव है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि यूपी का राष्ट्रपति चुनाव के लिए नए समीकरण को समझना जरूरी होगा.
देश के सबसे बड़ा राज्य यूपी राष्ट्रपति चुनाव में भी खास भूमिका रखता है. चुनाव में यूपी से ही सबसे ज्यादा वोट हैं. ऐसे में हम यहां के समीकरण को समझते हैं.
कितना है कुल वोट वेटेज
यूपी (UP) में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं. वहीं आबादी की हिसाब से यहां के एक विधायक के वोट का वेटेज 208 है. जो कि अन्य किसी भी राज्य के तुलना में ज्यादा है. जिससे सभी विधायकों के वोट का कुल वेटेज 83,824 हो जाता है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीट और राज्यसभा की 31 सीटें भी हैं. देश में इस बार एक सांसद के वोट का वेटेज 700 है. जबकि लोकसभा सांसदों के कुल वोट का वेटेज 56,000 और राज्यसभा सांसदों के वोट का कुल वेटेज 21,700 इतना है.
लोकसभा का समीकरण
उपचुनाव में जीत के बाद यूपी में बीजेपी सांसदों की कुल संख्या बढ़कर 64 हो गई है. उसके सहयोगी अपना दल (एस) के पास 2 सांसद हैं. जिससे बीजेपी गठबंधन के कुल 66 लोकसभा सांसदों के वोट का वेटेज 46,200 हो जाता है. खास बात ये है कि बीजेपी के 2 सांसद बढ़े हैं, जिससे पार्टी को 1400 वोट वेटेज का फायदा हो रहा है.
इसके अलावा सपा गठबंधन के तीन सांसदों के वोटों का कुल वेटेज 2100 हो रहा है. वहीं बसपा 10 सांसद हैं, जिनके वोट का कुल वेटेज 7000 हो जाता है. वहीं कांग्रेस के एक सांसद का वोट वेटेज 700 हो जाता है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने पहले ही एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन का एलान किया है. ऐसे में यहां बीजेपी को सीधा फायदा होते दिख रहा है.
बीजेपी ही दिख रही मजबूत
राज्यसभा के लिए यूपी से किसी भी अन्य राज्य के तुलना में सबसे ज्यादा 31 सांसद हैं. इनमें 25 बीजेपी सांसद हैं, जिनके वोट का वेटेज 17,500 हो जाता है. वहीं सपा के 5 राज्यसभा सांसदों के वोट का कुल वेटेज 3500 होता है. यहां बसपा के कुल वोट का वेटेज 700 होता है क्योंकि पार्टी का राज्यसभा में एक ही सांसद हैं.
विधानसभा के आंकड़े
यूपी विधानसभा में 403 में से बीजेपी गठबंधन के पास कुल 273 विधायक हैं. इनका कुल वोट वेटेज 56,784 होता है. राज्य में सपा गठबंधन के पास 125 विधायक हैं जिनका कुल वोट वेटेज 26 हजार होता है. जबकि राज्य में कांग्रेस और जनसत्ता दल के 2-2 विधायकों का वोट वेटेज 416 और 416 होता है. जबकि बसपा के पास राज्य में एक विधायक है, जिसका वोट वेटेज 208 हो जाता है. ऐसे में यहां भी बीजेपी ही सीधा फायदा होते दिख रहा है.
ये भी पढ़ें-