Presidential Election 2022: बीसपी (BSP) ने राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) को लेकर अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया है. बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने प्रेस कांफ्रेस कर शनिवार को बड़ा ऐलान किया है. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि राष्ट्रपति चुनाव में बीएसपी विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) और एनडीए (NDA) की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) में से किसे समर्थन देंगी.


इन्हें दिया समर्थन
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, "हमारी पार्टी ने आदिवासी समाज को अपने मूवमेंट का खास हिस्सा मानते हुए, द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है. हमने यह अति महत्वपूर्ण फैसला बीजेपी और एनडीए के पक्ष या फिर विपक्षी पार्टी के विरोध में नहीं लिया है. बल्कि अपनी पार्टी के मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए एक आदिवासी समाज की योग्य और कर्मठ महिला को देश की राष्ट्रपति बनाने के लिए यह फैसला लिया है."


UP IPS Transfer: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 21 IPS अफसरों के तबादले, वाराणसी के ACP का भी ट्रांसफर


विपक्षी पार्टियों को भी घेरा
मायावती ने कहा, "बसपा गरीब और दलित की पार्टी है. बीजेपी ने राष्ट्रपति के चुनाव में बातचीत का केवल दिखावा किया. जबकि शरद पवार और ममता बनर्जी ने विपक्ष की बैठक में बीएसपी को नहीं बुलाया गया जो राष्ट्रपति चुनाव को लेकर था. लेकिन हमारी पार्टी जुमलेबाजी नहीं करती है. हमलोग मानतवादी सोच के हैं."


उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी अंबेदकर को सोच को लागू नहीं होने देना चाहती है. यूपी में 4 बार के बीएसपी के शासनकाल में यूपी में विकास हुआ है. लेकिन जातिवादी सोच के लोग बीएसपी को नीचा दिखाते हैं. जबकि केन्द्र की पार्टी बीएसपी को हमेशा तोडती है. 


ये भी पढ़ें-


PM Modi Varanasi Visit: जुलाई में वाराणसी दौरे पर आ सकते हैं PM मोदी, आज CM योगी करेंगे तैयारियों की समीक्षा बैठक