Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के लिए UP से कितने वोट हैं? समझिए- सत्ताधारी NDA सहित सभी पार्टियों के वोटों का गणित
राष्ट्रपति चुनाव के लिए सबसे अहम राज्य उत्तर प्रदेश है जहां बाकी राज्य से ज्यादा वोट हैं. जानिए किस पार्टी के पास है कितना वोट
![Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के लिए UP से कितने वोट हैं? समझिए- सत्ताधारी NDA सहित सभी पार्टियों के वोटों का गणित Presidential Election 2022 Know votes of all parties including ruling NDA in UP for Presidential Election BJP BSP SP Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के लिए UP से कितने वोट हैं? समझिए- सत्ताधारी NDA सहित सभी पार्टियों के वोटों का गणित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/22/2da325925f6f0452b1656be5f2c74591_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Presidential Election 2022: अब पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद राष्ट्रपति चुनाव (President Election) को लेकर चर्चा जोरों पर है. ऐसे में हर पार्टी अपनी रणनीति बनाने में लगी हुई है. हालांकि माना जा रहा है कि एनडीए (NDA) के उम्मीदवार के लिए राष्ट्रपति बनना तय होगा. 24 जुलाई, 2022 को राष्ट्रपति (President) का कार्यकाल खत्म हो रहा है. ऐसे में राष्ट्रपति चुनाव के लिए सबसे अहम राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) होगा. जहां किसी भी राज्य से ज्यादा वोट हैं.
कितने हैं कुल वोट?
- पूरे देश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 10,98,882 वोट हैं. जबकि देश में एक सांसद के वोट का वेटेज 708 है.
- ऐसे में देखा जाए तो यूपी में सांसद का कुल वोट 42,480 हैं. वहीं यूपी देश में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला राज्य है.
- राज्य के एक विधायक की वोट का वेटेज 208 है. जबकि राज्य में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश विधानसभा के कुल वोट का वेटेज 83,824 होता है. जो कि किसी भी अन्य राज्य की तुलना में काफी ज्यादा है.
किस पार्टी के पास है कितना वोट
- अब बात राज्य में हर पार्टी के सांसदों के वोटों के वेटेज की कर लें. उत्तर प्रदेश में कुल 80 सांसद हैं. यहां सबसे ज्यादा बीजेपी के 62 सांसद हैं. जबकि राज्य में एक सांसद के वोट का वेटेज 708 है. ऐसे में बीजेपी सांसदों के वोट का कुल वेटेज 43,896 है. जबकि बीजेपी गठबंधन की एक अन्य पार्टी अपना दल के दो सांसद हैं. अपना दल के इन दो सांसदों के वोट का वेटेज 1416 हो जाता है.
- वहीं बीजेपी के बाद सबसे ज्यादा सांसद बसपा के हैं. राज्य में बसपा के दस सांसद हैं, जिनके वोट का वेटेज 7,080 है. इसके अलावा सपा के पांच सांसदों के वोट का वेटेज 3,540 है.
- वहीं कांग्रेस के एक मात्र सांसद होने के कारण उसके पास 708 वोट का वेटेज है.
कितना है एनडीए के विधायकों के वोट का वेटेज
- यूपी में एक विधायक के वोट का वेटेज 208 होता है. राज्य में कुल 403 विधानसभा सीट है. इसमें से सबसे ज्यादा 255 विधायक बीजेपी के पास हैं. तो राज्य में बीजेपी विधायकों के वोट का कुल वेटेज 53,040 हुआ.
- एनडीए गठबंधन के दूसरे दल अपना दल (सोनेलाल) के पास राज्य में 12 विधायक हैं तो उनके वोट का वेटेज 3,060 होता है.
- एनडीए गठबंधन के साथी निषाद पार्टी के पास राज्य में छह विधायक हैं. जिससे उनके वोट का वेटेज 1,248 है. ऐसे में एनडीए के कुल 273 विधायकों के वोट का वेटेज 57,348 हो जाता है.
विपक्ष का कितना है वोट वेटेज
- एनडीए के खिलाफ यूपी में मुख्य विपक्षी सपा गठबंधन की बात करें तो समाजवादी पार्टी के पास 111 विधायक हैं. सपा के कुल विधायकों के वोट का वेटेज 23,088 है. इसी गठबंधन के एक अन्य दल रालोद के पास आठ विधायक हैं तो उनके वेटेज 1,664 हो जाता है. इस गठबंधन के सुभासपा के पास छह विधायक हैं, जिनके वोट का वेटेज 1,248 होता है.
- इसके अलावा बसपा के पास राज्य में मात्र एक विधायक है तो उसके विधायकों के वोट का वेटेज 208 है.
- वहीं कांग्रेस को दो विधायकों के वोट का वेटेज 416 और राजा भैया के जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के विधायकों के दो विधायकों के वोट का वेटेज भी 416 है.
ये भी पढ़ें-
मधेपुरा में महिलाओं ने कर दी शराब माफियाओं की 'हवा टाइट', किया ऐसा काम कि एसपी बोले- सम्मानित करूंगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)