Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) से पहले यूपी में बीजेपी (BJP) के खिलाफ विधानसभा में बने समाजवादी पार्टी गठबंधन बिखरता नजर आ रहा है. शुक्रवार को लखनऊ (Lucknow) स्थित सीएम आवास पर एनडीए (NDA) की राष्ट्रपति (President) पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया गया. इस आयोजन में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) और सुभसपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) भी पहुंचे.
बीते यूपी विधानसभा चुनाव के बाद से ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नाराज चल रहे शिवपाल यादव शुक्रवार को फिर एक बार चर्चा में आ गए. वे एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में पहुंच गए. इससे राजनीतिक हलचल फिर एक बार तेज हो गई.
ओपी राजभर भी हुए शामिल
मामला यहीं खत्म नहीं हुई, इसी आयोजन में पहुंच कर ओम प्रकाश राजभर ने भी एक नई चर्चा को शुरू कर दिया. ऐसा तब हुआ जब एक दिन पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गठबंधन दल के विधायकों की बैठक बुलाई थी. लेकिन उसमें ओम प्रकाश राजभर को नहीं बुलाया गया. जिसके बाद ओपी राजभर अगले ही दिन पार्टी पदाधिकारियों की आपात बैठक बुलाई. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि अब दोनों के रास्ते अलग हो सकते हैं.
ये है चर्चा
इसके बाद हालांकि खास बात ये है कि यशवंत सिन्हा के आगमन पर हुई बैठक में नहीं आकर दोनों ने ही अपने बागी तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. ऐसे में अब माना जा रहा है कि ये दोनों ही गुट द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में वोट कर सकते हैं. लेकिन अभी इस बात की कोई अधिकारिक घोषणा, दोनों में किसी ने नहीं की है.
ये भी पढ़ें-