Presidential Election 2022: राष्ट्रपति पद की एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का रघुराज प्रताप सिंह ने समर्थन करने का एलान किया है. उनका कहना है कि बीजेपी के अन्य गठबंधन दलों के समर्थन में होने की वजह से समर्थन दिया है. रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा से वर्तमान विधायक हैं. राजा भैया ने दावा किया कि राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन अन्य दल भी कर रहे हैं. इसलिए हमारी पार्टी भी समर्थन देने को तैयार हुई है.


द्रौपदी मुर्मू से राजा भैया की हुई थी मुलाकात


कुछ दिन पहले राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार समर्थन जुटाने लखनऊ आई थीं. राजा भैया ने बताया कि लखनऊ स्थित आवास पर एक कार्यक्रम में एनडीए की राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात भी हुई थी. कांग्रेस की यूपीए के नेतृत्व में विपक्ष ने टीएमसी नेता यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है.


Presidential Election: अरुण राजभर बोले- अखिलेश यादव से मिलने के बाद राष्ट्रपति चुनाव पर फैसला करेगी सुभासपा


राजा भैया के इस एलान से उठ रहे हैं सवाल


लेकिन द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देनेवाली पार्टियों की संख्या बढ़ती जा रही है. महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी के प्रमुख घटक दल शिव सेना ने भी द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान करने का फैसला किया है. अब राजा भैया ने भी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की बात कही है. ऐसे में सवाल पैदा हो रहा है कि क्या राजा भैया एनडीए का घटक दल बन चुके हैं या फिर सत्ता के करीबी बनने में ही भलाई समझते हैं. 


सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बड़ा बयान, कहा- औलाद पैदा करने का...