UP News: बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) के खिलाफ विपक्ष ने राष्ट्रपति पद के लिए यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) को अपना उम्मीदवार बनाया है. बताया जा रहा है कि 27 जून को यशवंत सिन्हा अपना नामांकन करेंगे. वहीं अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि सपा प्रमुख विपक्ष के राष्ट्रपति पद (Presidential Election) के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के नामांकन में शामिल होंगे. 


27 जून को दिल्ली में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा आपना नामांकन करेंगे. उनके नामांकन में शामिल होने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दिल्ली जाने का फैसला किया है. ऐसे में अब स्पष्ट हो गया है कि अखिलेश यादव यशवंत सिन्हा के नामांकन में शामिल होंगे. इससे पहले शुक्रवार को सपा के सांसद, विधायकों के अलावा संगठन के पदाधिकारियों के साथ अखिलेश यादव ने बैठक की.


UP IPS Transfer: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 21 IPS अफसरों के तबादले, वाराणसी के ACP का भी ट्रांसफर


बैठक में ये हुआ तय
इस बैठक में सभी से चर्चा के साथ ही चुनाव की रणनीति को लेकर मंथन हुआ. जिसके तय किया गया कि विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) को एकजुटता के साथ वोट ही नहीं करना है बल्कि उनके पक्ष में अधिकाधिक वोट दिलाने की दिशा में काम भी करना है. 


गौरतलब है कि सपा और उसके सहयोगी दलों रालोद और सुभासपा ने के पास कुल मिला कर 125 विधायक हैं. वहीं सपा और सहयोगी दलों के राज्यसभा में पांच सांसद हैं. इसके अलावा लोकसभा में अभी तीन सांसद हैं, जबकि दो सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. बता दें कि एनडीए ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए द्रौपदी मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया है. 


ये भी पढ़ें-


Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मायावती का बड़ा ऐलान, इस उम्मीदवार को समर्थन देगी BSP