Draupadi Murmu News: द्रौपदी मुर्मू पर उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पहली बार अटल बिहारी वाजपेई ने प्रधानमंत्री काल में अब्दुल कलाम को देश का राष्ट्रपति बनाया. प्रधानमंत्री वाजपेई के फैसले को पूरे देश ने स्वीकार किया. पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के ही एक दलित परिवार, अनुसूचित समाज से रामनाथ कोविंद को लाए. उन्होंने पूरा 5 साल बिना विवाद के एक सार्थक नेतृत्व और एक संदेश दिया. देश ने उसी तरह आज राष्ट्रपति के पद पर आदिवासी को स्वीकार किया है.
राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार पर बोले स्वतंत्र देव सिंह
सभी दलों से ऊपर उठकर द्रौपदी मुर्मू का नेतृत्व है. उनका संघर्ष और इमानदारी देखी है. आज भी घर में झाड़ू अपने हाथ से लगाती हैं. सोमवार को भोलेनाथ के मंदिर में झाड़ू लगाती हैं. सभी पार्टियों को दल से ऊपर उठकर मुर्मू को समर्थन देना चाहिए. राष्ट्रपति चुनाव किसी पार्टी का नहीं है. सभी नेताओं को दलगत राजनीति से परे पीएम मोदी को बधाई और शुभकामनाएं देनी चाहिए और राष्ट्रपति चुनाव में सभी को सहयोग करना चाहिए.
UP Politics: समाजवादी पार्टी को लगा बड़ा झटका, यूपी विधान परिषद में गंवाया नेता प्रतिपक्ष का पद
कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को हो रहा है खत्म
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू समर्थन जुटाने के लिए राज्यों का दौरा कर रही हैं. नए राष्ट्रपति के लिए 18 जुलाई को चुनाव होना है और मतों की गिनती 21 जुलाई को की जाएगी. संयुक्त विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई 2022 को खत्म हो रहा है.
UP: केशव प्रसाद मौर्य की ससुराल के गांव का बदलेगा नाम, अफजलपुर से शिवपुर करने का प्रस्ताव पेश