UP Politics: अखिलेश यादव के बयान पर मायावती का पलटवार, बोलीं- मैं सीएम-पीएम बनूं या नहीं लेकिन....
बसपा सुप्रीमो ने सपा और अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए राष्ट्रपति बनने के अटकलों पर प्रतिक्रिया दी है.
![UP Politics: अखिलेश यादव के बयान पर मायावती का पलटवार, बोलीं- मैं सीएम-पीएम बनूं या नहीं लेकिन.... Presidential Election 2022 UP Politics Mayawati retaliated on Akhilesh Yadav statement to make her presidential candidate by bjp UP Politics: अखिलेश यादव के बयान पर मायावती का पलटवार, बोलीं- मैं सीएम-पीएम बनूं या नहीं लेकिन....](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/01/a4911b7ae95220326dbe2f78514b9638_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: देश के नए राष्ट्रपति के चुनाव के दिन नजदीक आने के साथ ही उत्तर प्रदेश में अटकलों का दौर जारी है. बीते दिनों समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा था कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) का वोट, भारतीय जनता पार्टी (BJP) को ट्रांसफर हुआ है तो अब मायावती (Mayawati) को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बना देना चाहिए. अखिलेश के इस बयान पर मायावती ने कहा था कि उनका राष्ट्रपति बनने का सपना नहीं है, वह समाज के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री बन सकती है.
अब एक बार फिर बसपा सुप्रीमो ने सपा और अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के अटकलों पर प्रतिक्रिया दी है. पूर्व सीएम ने शुक्रवार को कहा- "मैं आगे सीएम व पीएम बनूं या ना बनूं, लेकिन मैं अपने कमजोर व उपेक्षित वर्गों के हितों में देश का राष्ट्रपति कतई भी नहीं बन सकती हूँ. अतः अब यूपी में सपा का सीएम बनने का सपना कभी भी पूरा नहीं हो सकता है."
सपा पर मायावती पर साधा निशाना
इसके अलावा सपा पर निशाना साधते हुए मयावती ने कहा- "सपा मुखिया यूपी में मुस्लिम व यादव समाज का पूरा वोट लेकर तथा कई-कई पार्टियों से गठबन्धन करके भी जब अपना सीएम बनने का सपना पूरा नहीं कर सके हैं, तो फिर वो दूसरों का पीएम बनने का सपना कैसे पूरा कर सकते हैं?"
मायावती ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए लिका- "इसके साथ ही, जो पिछले हुये लोकसभा आमचुनाव में, बी.एस.पी. से गठबन्धन करके भी, यहाँ खुद 5 सीटें ही जीत सके हैं, तो फिर वो बी.एस.पी. की मुखिया को कैसे पीएम बना पायेंगे? अतः इनको ऐसे बचकाने बयान देना बन्द करना चाहिये."
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)