Presidential Election 2022 Voting: राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) को लेकर सोमवार को वोटिंग हो रही है. ये वोट यूपी में विधानसभा में डाले जा रहे हैं. वोटिंग से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने पार्टी विधायकों के लिए व्हिप जारी की है. इसकी जानकारी विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतकर मनोज पांडे (Manoj Pandey) ने दी है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी ने व्हिप जारी की है. 


मुख्य सचेतक ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी ने व्हिप जारी की है. इसकी व्यवस्था है, इसलिए व्हिप जारी की गई है. सभी विधायकों को कहा गया है कि वह पार्टी के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) को वोट करें. पार्टी ने शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) को भी व्हिप की कॉपी भेजी है. जो इसका पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ पार्टी उचित कार्रवाई करेगी.


Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग से पहले BJP का बड़ा दावा, कहा- सपा के 25 से 30 विधायक हमारे संपर्क में


बीजेपी का दावा
दरअसल, ये व्हिप की बात तब सामने आई जब बीजेपी (BJP) ने वोटिंग से पहले एक बड़ा दावा कर दिया. सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने दावा करते हुए कहा कि सपा के 25 से 30 विधायक हमारे संपर्क में हैं. वे एनडीए (NDA) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को वोट करेंगे. 


वहीं शिवपाल सिंह यादव ने पहले ही एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को वोट देने की बात कही है. वहीं सपा विधायक ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को एक पत्र भी लिखा है. जिसमें उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को आईएसआई (ISI) का एजेंट बताने वाले को वोट नहीं देने की अपील की है. 


ये भी पढ़ें-


Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग से पहले BJP का बड़ा दावा, कहा- सपा के 25 से 30 विधायक हमारे संपर्क में