UP News: देशभर में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) को लेकर सोमवार को वोटिंग हो रही है. वोटिंग के दौरान ही एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, राष्ट्रपति चुनाव में यूपी विधानसभा में वोट डाले जा रहे हैं. इसमें एक समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक शहजिल इस्लाम (Shazil Islam) ने क्रॉस वोटिंग की है. सपा विधायक ने एनडीए (NDA) की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को वोट किया है. 


भोजीपुरा से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक बने शहजिल इस्लाम ने क्रॉस वोटिंग की है. शहजिल इस्लाम अभी बरेली (Bareilly) के भोजीपुरा (Bhoji Pura) से विधायक हैं. उन्होंने क्रोस वोटिंग करने के बाद सपा के विधायक और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) से मुलाकात की है. 


Presidential Polls: ब्रजेश पाठक के साथ विक्ट्री साइन दिखाते ओम प्रकाश राजभर की इस तस्वीर ने मचाई हलचल, जानिए- इसके मायने


सपा प्रमुख को पत्र
वहीं प्रसपा प्रमुख और सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव के भी द्रौपदी मुर्मू को वोट करने की बात सामने आई है. हालांकि माना जा रहा है कि सपा विधायक ने पहले ये एलान कर दिया था. इससे पहले शिवपाल यादव ने सपा प्रमुख को पत्र लिखा था. इसके अलावा सपा गठबंधन से सुभासपा के सभी छह विधायकों ने भी एनडीए उम्मीदवार को ही वोट करने का एलान किया था.


शिवपाल यादव ने अपने पत्र में कहा था कि समाजवादी पार्टी विधायकों और अखिलेश यादव को यसवंत सिन्हा को वोट नहीं देना चाहिए. मुलायम सिंह यादव को आईएसआई का एजेंट बताने वाले को वोट देने से पहले इन्हें एक बार विचार करना चाहिए. लेकिन सपा ने यशवंत सिन्हा को वोट देने के लिए व्हिप जारी किया था.


ये भी पढ़ें-


PM Modi Kanpur Visit: सपा सांसद ने प्रधानमंत्री को किया था आमंत्रित, अब 25 जुलाई को कानपुर आएंगे PM मोदी