Presidential Election 2022 Voting: राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) को लेकर सोमवार को वोटिंग होगी. वोटिंग से पहले यूपी में सियासी पारा चढ़ गया है. राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग से पहले बीजेपी (BJP) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायकों को लेकर एक बड़ा दावा किया है. सूत्रों की मानें तो पार्टी के ओर से बोला गया है कि सपा खेमे के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं. 


राष्ट्रपति चुनाव में सोमवार को वोटिंग से पहले यूपी में बीजेपी और सपा के बीच राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. सूत्रों के अनुसार वोटिंग से पहले बीजेपी ने सपा विधायकों के संपर्क में होने की बात कही है. सूत्रों की मानें तो देर रात तक बीजेपी के बड़े नेताओं से मिले कई विपक्षी दलों के विधायक आए हैं. 


ICSE Result 2022: आईसीएसई दसवीं के रिजल्ट में यूपी का जलवा, पुष्कर, अनिका और कनिष्का ने लहराया परचम


इनकी हुई है चर्चा
जिसके बाद बीजेपी नेताओं का कहना है कि सपा के 25 से 30 विधायक उनके संपर्क में हैं, जिनका वोट हम एनडीए प्रत्याशी को दिलवा लेंगे. इसके अलावा बीजेपी के कई जिलाध्यक्षों, प्रदेश के पदाधिकारियों को सपा विधायकों से संपर्क करने की जिम्मेदारी दी गई थी. जिसके बाद ये बातें सामने आई है. वहीं सपा ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए व्हिप जारी कर दी है. इसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि राष्ट्रपति चुनाव में यशवंत सिन्हा को सभी विधायकों को वोट देना है. जो इसका पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ पार्टी उचित कार्यवाही करेगी.


सूत्रों के अनुसार रविवार को बीजेपी के पदाधिकारी सपा विधायकों को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं से मिलवाने में जुटे रहे. इस दौरान बरेली, गाजीपुर, आजमगढ़, अंबेडकर नगर के अलावा शामली और पश्चिमी यूपी के कई विधायकों को लेकर चर्चाएं हुई हैं. बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पहले ही सपा गठबंधन में दरार सामने आ चुकी है. उसी गठबंधन की सुभासपा ने एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट करने का एलान किया है.


ये भी पढ़ें-


बाबरी विध्वंस केस: आरोपियों को बरी करने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, वैधानिकता पर सुनवाई आज