बारिश के चलते उत्तर प्रदेश में महंगी हुई सब्जियां, पानी के वजह से हुईं खराब
यूपी में कई जिलों में बारिश के चलते सब्जियों का दम बढ़ गये हैं. पानी में कई सब्जियों की फसल खराब हो गई है.
Price hike of Vegetables in Varanasi उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है. इसके चलते कई जिलों में खासी बारिश हुई है. इसका असर खेती पर भी पड़ा है. भारी बारिश की वजह से सब्जियां खराब हो गई हैं. जिसके चलते सब्जियों के दामों में तेजी देखने को मिली है. वाराणसी में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. एक सब्जी विक्रेता के मुताबिक, सभी सब्जियां पहले से महंगी हो गई हैं.
उसका कहना था कि, समय से पहले बारिश ने सब्जी की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है.
उत्तर प्रदेश: भारी बारिश के कारण वाराणसी में सब्जियां महंगी हो गई हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2021
एक सब्जी विक्रेता ने बताया, "सभी सब्जियां पहले से महंगी हो गई है। इसका कारण है समय से पहले हुई बारिश। पानी में सब्जियां ख़त्म हो गई हैं।" pic.twitter.com/bqLqlDiPzy
बरसात का सीजन शुरू होते ही सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. मंडी में सब्जी की आपूर्ति घटने से टमाटर‚ आलू‚ शिमला मिर्च‚ धनिया सहित लगभग सभी हरी सब्जियां भी महंगी हो गई हैं. थोक मंडियों में सब्जी महंगी होने के कारण गली-मोहल्ले में सब्जी बेचने वाले खुदरा विक्रेताओं ने भी सब्जी महंगी कर दी है. बरसात के साथ ही मंड़ी में हरी सब्जियों की आवक कम हो जाती है.
ये भी पढ़ें.