UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) में सपा नेता युसूफ मलिक (Yusuf Malik) पर पुलिस (Police) ने 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित कर दिया है. सपा नेता पर नगर निगम के अधिकारी को धमकी देने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप है. वहीं कर्मचारी यूनियन के एक नेता ने भी युसूफ मालिक को गिरफ्तार करने वाले को 51 हजार रूपये देने का ऐलान किया है.
क्या है मामला
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में नगर निगम की टीम हाउस टैक्स और वाटर टैक्स के बकायेदारों पर कार्रवाई करने के लिए गई थी. जहां पर नगर निगम की टीम ने सपा नेता युसूफ मलिक के दामाद के मकान को 23 लाख रूपये का बकाया होने के कारण सील कर दिया था. जिस पर बौखलाये सपा नेता युसूफ मलिक ने नगर निगम की टीम के साथ अभद्रता की थी. जिस पर सपा नेता और उनके दामाद बेटी समधी आदि लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था. मुकदमे के बाद सपा नेता युसूफ मलिक के दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन सपा नेता युसूफ मलिक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा है. जिसको लेकर नगर निगम के सफाई कर्मचारी और नगर निगम परिवार लगातार धरना प्रदर्शन करते हुए मांग कर रहा है कि युसूफ मलिक को गिरफ्तारी की जाए.
क्या है आरोपी
बीते दिन संयुक्त कर्मचारी मोर्चा नगर निगम ने भी मंडलायुक्त को इसी संबंध में ज्ञापन दिया था कि जल्द से जल्द सपा नेता युसूफ मलिक की गिरफ्तारी की जाए. अपर नगर आयुक्त सहित नगर निगम के साथ जो अभद्र व्यवहार किया गया है उसका इंसाफ किया जाए. वहीं इस संबंध में लगातार गिरफ्तारी की मांग को देखते हुए एसएसपी बबलू कुमार ने सपा नेता के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया है. जानकारी देते हुए एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि अपर नगर आयुक्त के द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाइन में एक अभियोग पंजीकृत कराया गया है.
क्या बोली पुलिस
एसएसपी ने बताया कि युसूफ मलिक के खिलाफ दर्ज विवेचना प्रचलित है जो तथ्य प्रकाश में आए हैं. उन सभी को विवेचना में सम्मिलित कर लिया गया है. जो आरोपी है उसकी गिरफ्तारी के लिए हमारी टीम में लगी हुई हैं. अभियुक्त पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है. उसमें जो उनके अन्य सहयोगी हैं उनकी भी शिनाख्त कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है. उनकी गिरफ्तारी के लिए जो हमारी एसओजी की टीम और सर्वे लायंस की टीम लगी हुई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया जाएगा. आरोपी के ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं और थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: शिवपाल यादव ने यूपी विधानसभा सदस्य के रूप में ली शपथ, जसवंतनगर सीट से जीते थे चुनाव
Lucknow News: बसपा नेता फहाद के अवैध आपर्टमेंट्स पर चला लखनऊ प्रशासन का बुलडोजर