Varanasi News: आज गुरुवार (3 अक्टूबर) से शारदीय नवरात्र पर्व प्रारंभ हो चुका है. नवरात्र के बाद दीपोत्सव और मांगलिक कार्यक्रम व शादी के सीजन भी शुरू हो रहे हैं. इस अवसर पर लोग विशेष तौर पर  सोने चांदी आभूषण की खरीदारी करते हैं. वहीं सराफ व्यापारियों का कहना है कि इस समय सोने और चांदी के दाम आसमान छू रहे है. इसकी वजह से सोने चांदी की खरीदारी पर सीधा असर पड़ा है. ग्राहकों के आने की संख्या में बहुत कमी देखी जा रही है. एबीपी न्यूज़ ने पूर्वांचल के सराफ व्यापार का केंद्र माने जाने वाले कोदई की चौकी से सराफ व्यापारियों से बातचीत की.


सराफ व्यापार संगठन के उपाध्यक्ष अनिकेत गुप्ता ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि, इस समय सोने चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं. इतना ही नहीं आभूषणों के दाम रिकॉर्ड स्तर पर है जिसने पिछले सभी आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है. वर्तमान समय में सोने का दाम 78000 प्रति 10 ग्राम ( 24 कैरेट ) है जो 80000 रुपए को छूता नजर आ रहा है.


वहीं 93000 प्रति किलो चांदी का दाम है. स्वाभाविक है कि लोगों के बजट के अनुसार सोने चांदी के ज्वैलरी खरीदना थोड़ा मुश्किल हो जा रहा होगा. अगर ऐसे ही दाम बढ़ते रहे तो लोग लाइट ज्वेलरी से ही संतोष करेंगे. बाजारों की स्थिति यह है कि त्योहार शुरू होने के बावजूद नाम मात्र के लोग सोने चांदी की खरीदारी के लिए दुकानों पर पहुंच रहे हैं.


मांगलिक कार्यक्रम में अब आभूषण उपहार में नहीं देते हैं लोग
दुकान पर मौजूद एक अन्य सराफ व्यापारी राजू कुमार ने भी बातचीत में कहा कि, सोने चांदी का दाम इस समय रिकॉर्ड स्तर पर है इसका सीधा असर सराफा व्यापार पर पड़ा है. लोग पहले के समय में उपहार के तौर पर शादी ब्याह में छोटे आभूषण - गहने भी देते थे लेकिन अब ऐसे उपहार देने वाले लोगों की संख्या बहुत कम है.


निश्चित तौर पर सोने चांदी के दाम इतने अधिक हैं की आज के समय में सोने चांदी वाले आभूषण की खरीदारी भी लोग केवल खुद के लिए करते हैं. आने वाले समय में हम उम्मीद जता रहे हैं कि सोने और चांदी के दाम कम होंगे, जिसकी वजह से कम से कम त्योहार और मांगलिक कार्यक्रम के मौके पर लोग आभूषण खरीददारी के लिए दुकानों पर पहुंचेंगे.


ये भी पढ़ें: नवरात्रि पर मेरठ को मिली सौगात, 300 करोड़ के कूड़ा निस्तारण प्लांट पर NTPC और नगर निगम में करार