प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में सब्ज़ियों के दाम कम होने के बजाय लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दाम लगातार आसमान पर बने हुए हैं और इससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले एक हफ्ते में कीमतें दस से पंद्रह फीसदी तक और बढ़ गईं हैं. सबसे ज़्यादा असर पड़ा है रोज़मर्रा काम आने वाली प्याज की कीमतों पर. पिछले हफ्ते 25 रूपये किलो बिकने वाली प्याज आज 40 रूपये किलो बिक रही हैं.
इसी तरह एक हफ्ते में टमाटर के दाम 60 से बढ़कर 70 रूपये हो गए हैं, जबकि गरीबों की सब्ज़ी कहलाने वाला आलू 35 के बजाय अब 40 रूपये किलो बिकने लगा है. नेनुआ-करेला-भिंडी, परवल समेत दूसरी हरी सब्जियां अब भी लगातार बढ़त पर हैं. सब्जियों के दाम में आग लगने से हाहाकार मचा हुआ है. लोगों का बजट बिगड़ रहा है और खाने की थाली का स्वाद प्रभावित हो रहा है.
सब्ज़ी मार्केट में अब पहले जैसी चहल पहल नहीं
कीमत बढ़ने से सब्ज़ी मार्केट में अब पहले जैसी चहल पहल देखने को नहीं मिल रही हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने खपत कम कर दी है. कोरोना काल में लोगों की आमदनी व रोज़गार पर वैसे भी बुरा असर पड़ा है, ऐसे में सब्जियों के बढे दाम ने लोगों की मुश्किल को भी बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें-
सीतापुर में नाबालिग से दुष्कर्म के एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, चार और की तलाश जारी
मसूरीः कांग्रेस नेता जोत सिंह बिष्ट बोले- कोरोना फंड की आड़ में हो रहा घोटाला