UP Crime News: महाराजगंज जनपद के परसामालिक थाना क्षेत्र के महदेइया गांव में स्थित एक मंदिर में बीती रात दो पुजारियों की निर्मम तरीके से अज्ञात बदमाशों द्वारा ईंट पत्थरों से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. एक महिला और एक पुरुष पुजारी की हत्या से पूरी इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों में भारी आक्रोश है. घटना के बाद सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, बीते कई वर्षों से उसी गांव के लगभग 70 वर्षीय पुजारी राम रतन मिश्र और लगभग 65 वर्षीय नेपाल की निवासी पुजारी कलावती देवी मंदिर परिसर में स्थित एक कमरे में रहते थे और पूरे मंदिर की देखभाल और पूजा-पाठ करते थे. शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि मंदिर के समीप दोनों के खून से लथपथ शव पड़े हैं, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. शव को ईंट पत्थरों से बुरी तरह कुचला हुआ प्रतीत होता है.
मामले में एसपी ने दी ये जानकारी
ग्रामीणों ने बताया कि बीते कई वर्षों से दोनों पुजारी इसी मंदिर में परिसर में रहते थे और पूजा-पाठ करते थे. हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष नरसिंह पांडे ने इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. घटना की जानकारी के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया जो इस डबल मर्डर की जांच में जुटी हुई है. वही मौके पर पहुंचे एसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हत्या के मामले में जांच पड़ताल के दौरान संपत्ति विवाद का भी मामला सामने आया है. कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :-