Saint Killed in Etah: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में नवरात्रि के त्योहार के समय शिव मंदिर के साधु की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गयी है. बीती रात मंदिर की छत में सोते समय कुल्हाड़ी से काटकर साधु की हत्या की गई. एसएसपी एटा उदय शंकर सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है और घटना की गंभीरता को देखते हुए इसके खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया है. एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आला कत्ल कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है.


छत में सोते समय की गई हत्या 


एटा जनपद के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र में नगला जगरूप में एक प्राचीन शिव मंदिर की छत पर बीती रात मंदिर के साधु की सोते समय कुल्हाड़ी से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गयी है. आज सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तब जाकर हत्या की जानकारी हुई.


शिव मंदिर के साधु कृपाल सिंह पुत्र टीकाराम उम्र 52 साल की गला काटकर हत्या किये जाने की सूचना पर एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह मय पुलिस फ़ोर्स के मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर तुरंत घटना के खुलासे के निर्देश दिए.


एक आरोपी गिरफ्तार 


फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड भी बुलाई गई है और घटना के सबूत इकठ्ठा किये गये. पुलिस ने मौके से आला कत्ल हत्या में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी बरामद कर एक आरोपी युवक रज्जाक को गिरफ्तार किया है. वहीं,  मंदिर का दूसरा पुजारी हिम्मत सिंह गायब है, उसकी भी तलाश की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की छान-बीन कर हत्या का खुलासा करने में जुट गई है.



ये भी पढ़ें.


Kotahi Devi Mandir in Gorakhpur: भक्तों की हर मुराद पूरी करती हैं कोटही माता, घने जंगलों की बीच है देवी का ये मंदिर