UP Milk Bath: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में गोवर्धन पूजा के मौके पर एक अनोखी घटना हुई. यहां यादव समाज की तरफ से मारकुंडी घाटी में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया. जिस दौरान अजीबोगरीब परंपरा देखने को मिली. इस दौरान पूजा कर रहे पुजारी ने सदियों से निभाई जा रही परंपरा को निभाया और अग्निकुंड में अपना सिर डालने के साथ ही खौलते दूध से नहाया. इसके साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.


दरअसल सोनभद्र में गोवर्धन पूजा के मौके पर मारकुंडी घाटी में सदियों से यह परंपरा निभाई जा रही है. इस दौरान पुजारी खौलते दूध से नहाने के साथ ही अग्निकुंड में अपना सिर डाल देते हैं. इसके बाद पुजारी कुछ भविष्यवाणियां भी करते हैं. फिलहाल इस बार पुजारी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भविष्यवाणी करते हुए किसी बड़े फेरबदल से इंकार कर दिया है.


खौलते दूध से किया स्नान


मारकुंडी घाटी में गोवर्धन पूजा के मौके पर भगवान श्री कृष्ण की पूजा के बाद पुजारी ने खौलते दूध से स्नान किया और हवन कुंड में कई बार अपना सिर डाल दिया. जिस दौरान उन्हें किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ. वहीं जब उनसे इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के आशिर्वाद से उन्हें किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ.


लोकसभा चुनाव को लेकर भविष्यवाणी


फिलहाल इस दौरान उन्होंने आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि आने वाले समय में होने वाले चुनाव में किसी प्रकार का कोई उलटफेर होने की कोई संभावना नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने बड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले समय में प्राकृतिक आपदाएं और बीमारियों के साथ महामारी का असर देखने को मिल सकता है.


यह भी पढ़ेंः


UP Air Pollution: प्रदूषित हवा की चादर में लिपटा नोएडा-गाजियाबाद, सांस लेना मुश्किल, जानें बड़े शहरों का हाल