Protest Against Devasthanam Board in Uttarakhand: देवस्थानम बोर्ड के विरोध में केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित सड़कों पर उतर गए हैं. बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों ने गुप्तकाशी में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान तीर्थ पुरोहित समाज ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही सरकार बोर्ड को भंग नहीं करती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. वहीं, दूसरी ओर पुरोहितों ने केदारनाथ धाम में भी हेलीपैड से लेकर मुख्य मंदिर तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया. 


सड़कों पर उतरे तीर्थ पुरोहित
देवस्थानम बोर्ड के विरोध में अब तीर्थ पुरोहित सड़कों पर उतर आए हैं. देवस्थानम बोर्ड को भंग करने को लेकर आज तीर्थ पुरोहितों ने केदार घाटी के गुप्तकाशी से लेकर केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ तक रैली निकालकर विशाल प्रदर्शन किया. तीर्थ पुरोहितों के इस आंदोलन में अब उनके घरवाले भी शामिल हो रहे हैं. 


भुगतने होंगे परिणाम
आंदोलित तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि सरकार ने जबरन देवस्थानम बोर्ड का गठन किया है. जब से बोर्ड का गठन हुआ है, तब से लेकर अब तक बोर्ड को भंग करने की मांग की जा रही है. तीर्थ पुरोहित लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार बोर्ड को भंग करने के बजाय, इसका विस्तार कर रही है. यदि सरकार ने शीघ्र ही इस बोर्ड को भंग नहीं किया तो इसके बुरे परिणाम भुगतने होंगे. 


केदारनाथ धाम में दिया धरना 
केदारनाथ धाम में भी तीर्थ पुरोहितों ने बोर्ड के विरोध में हेलीपैड से लेकर मंदिर तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुरोहितों ने मंदिर के आगे बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर धरना भी दिया. तीर्थ पुरोहितों ने नारेबाजी भी की.



ये भी पढ़ें: 


PM Modi Varanasi Visit: काशी दौरे में यूपी चुनाव को लेकर एजेंडा सेट कर सकते हैं PM मोदी, जानें- क्या रहेगा खास


कांवड़ियों को रोकने के लिए उत्तराखंड पुलिस तैयार, बॉर्डर पर विशेष निगरानी