देहरादून: चार धाम देवस्थानम बोर्ड को लेकर पुरोहितों का विरोध प्रदर्शन जारी है. यहां केदारनाथ धाम परिसर में पुरोहित शांति पूर्ण प्रदर्शन कर घरने पर बैठे हैं. लगातार तीसरे दिन उनका ये विरोध जारी है. पुरोहितों की मांग है कि, चार धाम देव स्थानम बोर्ड को भंग कर दिया जाए.
सरकार पर पुरोहितों का आरोप
बता दें कि, यहां पुरोहितों का कहना है कि, राज्य सरकार उत्तराखंड में चारधाम यात्रा व मंदिरों पर कब्जा करने की रणनीति तैयार कर रही है, जिसका हम विरोध करते हैं. उनका कहना है कि, तीर्थपुरोहितों को बिना विश्वास में लेकर सरकार द्वारा पहले बोर्ड का गठन किया गया और अब उसे और अधिकार दिये जा रहे हैं, जो उचित नहीं है.
21 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान
विरोध प्रदर्शन कर रहे तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि, राज्य की तीरथ सिंह रावत सरकार ने बोर्ड को भंग करने की बात कही थी लेकिन अबतक इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया है. आपको बता दें कि, इससे पहले देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ धाम के पुरोहितों ने काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया. इसके अलावा 21 जून से पुरोहितों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान किया है.
ये भी पढ़ें.
Kanpur: मृतकों के नाम पर जारी किये रेमडेसिविर इंजेक्शन, घोटाले की जांच के लिये कमेटी बनी