प्राइमरी-अपर प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों की प्रदेशव्यापी हड़ताल आज, शिक्षामित्रों के भरोसे रहेंगे विद्यालय
विभिन्न मांगों को लेकर यूपी के प्राइमरी और अपर प्राइमरी शिक्षक आज हड़ताल पर रहेंगे। इस हड़ताल में एक लाख 59 हजार शिक्षक शामिल होंगे।
लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में कल यानी 21 जनवरी यानी आज शिक्षक हड़ताल पर रहेंगे। इसमें प्रदेश भर के प्राइमरी और अपर प्राइमरी विद्यालयों के अध्यापक शामिल होंगे। अपनी अलग अलग मांगों को लेकर तकरीबन एक लाख 59 हजार शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश पर जाने का फैसला किया है। हालांकि बेसिक शिक्षा निदेशालय ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि किसी स्कूल में तालाबंदी न हो।
आपको बता दें कि शिक्षकों की प्रमुख मांग है कि वह प्रेरणा एप वापस लें और पुरानी पेंशन बहाल की जाए। इसके अलावा हर स्कूल को प्रधानाध्यापक और हर कक्षा में एक शिक्षक की मांग की गई है। स्कूल में शिक्षकों पर कागजी कार्यवाही का बहुत भार है, जिसके चलते लिपिक और चपरासी की भी मांग उठी है। स्कूलों में बिजली, पंखा, चहारदीवारी, शुद्ध पेयजल और फर्नीचर की मांग की है। प्रदेश स्तरीय इस हड़ताल को माध्यमिक शिक्षकों का भी समर्थन मिला है। इस हड़ताल के चलते कल प्रदेशभर के स्कूल शिक्षामित्रों के भरोसे होंगे। यही नहीं शिक्षकों ने कैशलेस चिकित्सा सुविधा, एसीपी और उपार्जित अवकाश की मांग की है। साथ ही इसके अलावा एक परिसर में बने प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों के संविलयन पर रोक लगाये जाने की मांग की है। हड़ताल के समर्थन में आये माध्यमिक शिक्षा के करीब 4500 अनुदानित विद्यालयों में भी तालाबंदी की तैयारी चल रही है।