गाजियाबाद जिला प्रशासन बच्चों के कौशल विकास और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए अनूठी पहल करने जा रहा है. जिला प्रशासन सभी प्राथमिक स्कूलों के सिलेबस में ऐसे खेल को शामिल करने जा रहा है जिससे बच्चों के ज्ञान का बौद्धिक स्तर बढ़ सके. इस खेल का नाम है 'जानो, खेलो, जीतो'. गाजियाबाद जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र ने बताया इस खेल से बच्चों के कौशल विकास को आगे बढ़ाना है. उन्हें कानून की विशेष जानकारी देनी है. सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्नों से अवगत कराना है. इस खेल के साथ-साथ बच्चों को ज्ञान भी मिलेगा. जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह और मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल द्वारा उनके अथक प्रयासों के कारण इस खेल को बच्चों तक पहुंचाया जा रहा है.


अधिकारी ने बताया खेल का तरीका
अधिकारी इस खेल के बारे में जानकारी देते हुए बताया ये बेहद आसान है. स्कूलों में अध्यापक इस खेल को बच्चों को सिखाएंगे. 'जानो खेलो जीतो' में तीन तरह के कार्ड दिए गए हैं. इसमें लूडो के गेम की तरह पासा फेंका जाता है. किसी कलर पर गोटी पहुंचती है तो एक कार्ड दिया जाता है. इसमें लाल, नीला और हरा कार्ड है. उन्होंने बताया कि पीले कार्ड में किसी भी राज्य की राजधानी के सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्नों को बताया गया है जिसका उत्तर भी लिखा है. जबकि लाल कार्ड में बाल संरक्षण अधिनियम के कानूनों की जानकारी दी गई है. पॉस्को एक्ट जैसे कानूनों की सभी जटिलताएं भाषाओं को बड़ी ही सरलता से इसमें शामिल किया गया है. 


निजी स्कूलों में भी लागू होगा
अधिकारी ने बताया कि हमारा प्रयास प्रथम चरण में सभी सरकारी विद्यालयों लागू करने का है. इसके बाद हम इन्हें प्राइवेट स्कूलों में भी लागू कर देंगे.



ये भी पढ़ें:


UP Government Free Laptop Scheme: 68 लाख युवाओं को स्मार्टफोन और टेबलेट देगी योगी सरकार, जानें- कब से शुरू होगी प्रक्रिया


Richest MLA in UP: यूपी का सबसे अमीर विधायक किस पार्टी का है? सबसे ज्यादा संपत्ति वाले MLAs कौन-कौन हैं? यहां है पूरी लिस्ट