UP News: इटावा (Etawah) में 2,290 अपात्र किसानों से प्रशासन द्वारा किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) की रिकवरी शुरू कर दी गई है. जिसमें अब तक तीन लाख 50 हजार की रिकवरी भी हो चुकी है. वहीं जनपद में दो लाख 44 हजार किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि मिल रही है.


क्या बोले उप कृषि निदेशक
इटावा के उप कृषि निदेशक ने बताया 2290 अपात्र किसानों के गलत तरीके से इसका लाभ लिया है. जिसकी रिकवरी शुरू हो गई है. इनमें से कुछ किसान इनकम टैक्स दाखिल करने वाले तो कुछ जगह पति और पत्नी दोनों मिलकर एक साथ ले रहे थे. वहीं खेती के नाम पर नाबालिग बच्चे भी किसान सम्मान निधि पा रहे थे. अब तक 3 लाख 50 हजार रुपए की रिकवरी की जा चुकी है. अभी 2 लाख 44 हजार किसानों की सूची की जांच जारी है. अभी और अपात्र सामने आ सकते हैं.


कितने ले रहे हैं लाभ
उप कृषि निदेशक ने कहा, 'यह निधि पत्रों को मिलनी चाहिए, लेकिन कुछ लोगों ने गलत तरीके से इसका लाभ ले लिया है. बता दें, केंद्र सरकार द्वारा 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' योजना के तहत गरीब किसानों को दो हजार रुपए की तीन किस्तों के रूप में प्रतिवर्ष छह हजार रुपए प्रदान किए जा रहे हैं. इस तरह से इस योजना का लाभ जनपद के लगभग दो लाख 44 हजार किसान ले रहे हैं. लेकिन वहीं दूसरी तरफ अपात्र किसान भी इस योजना का लाभ ले रहे हैं. जानकारी के मुताबिक कृषि विभाग तहसील के माध्यम से रिकवरी की कार्यवाही करवा रहा है.


क्या बोले किसान
उप कृषि निदेशक आरएन सिंह ने कहा कि ये निधि एक किसान को ही मिलनी चाहिए. इसको भी रिकवर किया जाएगा, जांच कराई जा रही है. निधि केवल उन्हीं किसानों को ही मिलनी चाहिए जो पात्र हैं. हमारा निवेदन है कि जिन लोगों ने गलत तरह से यह पैसा ले लिया है, उन लोगों को वापस कर देना चाहिए. अब तक साढ़े तीन लाख रुपए की रिकवरी की जा चुकी है. वहीं इस बारे में ऐसे किसान जिनसे रिकवरी की गई है उनका कहना है कि यह रिकवरी किसानों के सम्मान के साथ खिलवाड़ है. सरकार को जांच के बाद ही पैसा खाते में भेजना चाहिए था. किसान अपने जीवन यापन के लिए आधार और पेन कार्ड बनवा रहा है. 


ये भी पढ़ें-


UP Politics : विधानसभा में अखिलेश यादव संभालेंगे BJP के खिलाफ कमान, चुने गए विधायक दल के नेता


Uttarakhand Ritu Khanduri Bhushan: जानिए- कौन हैं रितु खंडूरी भूषण जिन्होंने उत्तराखंड विधानसभा की पहली महिला स्पीकर बन रचा इतिहास?