25 अक्टूबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एटा के स्वशासी मेडिकल कॉलेज का सिद्धार्थ नगर से वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. इसकी जानकारी हुए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. राजेश गुप्ता ने बताया कि इस सन्दर्भ में गत दिवस जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी व अन्य अधिकारियों के साथ मेडिकल कॉलेज के द्वारा की जा रही उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लिया है.


216.83 करोड़ के लागत से बना मेडिकल कॉलेज
 इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण 216.83 करोड की लागत से सीएनडीएस व यूपी जलनिगम द्वारा 25.89  एकड क्षेत्रफल में कराया गया है. जिसके तहत पीएसी मारहरा रोड सिराव गाँव मे स्थिति मेडिकल कॉलेज के लिऐ भूमि 16.44 एकड व उच्चीक्रत जिला चिकित्सालय की भूमि 9.45 एकड शामिल है. इस स्वशासी मेडीकल कॉलेज को अटल बिहारी बाजपेयी मेडीकल यूनिवर्सिटी से सम्बद्द किया गया है तथा मेडीकल कॉलेज में शिक्षण सत्र 2021 - 22 हेतु एमबीबीएस की सौ सीटों की पढाई की मंजूरी मिल गयी है.

एटा से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह सांसद रहे हैं और उनके बेटे राजवीर सिंह वर्तमान में एटा से सांसद है. ये दोनों लोधी जाति से हैं.इसके अतीरिक्त एटा लोक सभा मे वर्तमान में 4 लोधी विधायक हैं. इसीलिए एटा सांसद राजवीर सिंह के प्रयास से ही इसका नाम वीरांगना आबन्तीबाई लोधी स्वशाशी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय रखा गया है. जिससे आगामी विधान सभा चुनावों में इसका भरपूर लाभ मिल सके.  यहाँ लोधी राजपूत मतदाता बड़ी संख्या में हैं और वे लोक सभा और विधान सभा के चुनावों में निर्णायक सावित होते हैं.


दीनदयाल उपाध्याय के नाम के लिए हुआ था आंदोलन
 इस मेडिकल कॉलेज का नाम दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर रखने के लिए यहां के नागरिकों ने आंदोलन भी चलाया था. उनका कहना था कि इस मेडिकल कॉलेज के लिए सिराव गाँव की जमीन इसी शर्त पर दान मे दी गयी थी कि इसका नाम पंडित दींन दयाल उपाध्याय के नाम पर ही रखा जाएगा पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूर्ण होने पर राजनीतिक कारणों से वोट बैंक की खातिर पंडित दींन दयाल उपाध्याय पर वीरांगना आबन्तीबाई लोधी भारी पड़ गईं पर अभी भी ब्राह्मण समाज मे इस बात को लेकर आक्रोश है कि वादे के मुताविक एटा के मैडिकल कॉलेज का नाम दींन दयाल उपाध्यय के नाम पर नहीं रखा गया.


दशकों से थी मेडिकल कॉलेज बनवाने की मांग
एटा में दशकों से मेडिकल कॉलेज बनवाने की मांग आखिर 25 अक्टूबर 2021 को पूरी होने जा रही है. प्रदेश की योगी सरकार ने अपनी घोषणा के मुताबिक एटा में नया मेडिकल कॉलेज बनाकर तैयार कर दिया है. इस मेडिकल कॉलेज की स्थापना की रूप रेखा योगी सरकार में ही बनाई गई थी और अब सरकार के कार्यकाल में ही ये बनकर तैयार हो गया है और इसका उद्घाटन 25 अक्टूबर को होने जा रहा है. इस मेडिकल कॉलेज का कार्य लगभग लगभग पूरा हो चुका है और अब कार्यो की फिनिशिंग टच दिया जा रहा है .इसमे मरीजों का इलाज भी शुरू हो गया है. ये मेडिकल कॉलेज एटा जनपद के सिराव गाँव मे बनकर तैयार है.


प्रधानमंत्री मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 25 अक्टूबर 2021 को उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से एटा सहित 7 मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. एटा सहित देवरिया,गाजीपुर,हरदोई, प्रतापगढ़,मिर्जापुर और सिद्धार्थनगर के 7 मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन एक साथ किया जाएगा.
एटा मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में 330 बेड तैयार हैं और ये मेडिकल कॉलेज शुरुआती 3 साल तक के लिए एटा जिला अस्पताल से सम्बद्ध कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया हर साल इसका इंस्पेक्शन करती है और अपनी रिपोर्ट देती है.
उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य लगभग लगभग शत प्रतिशत पूर्ण हो चुका है और पहले बैच के लिए फर्स्ट एलोपी मिल चुकी है. नीट की परीक्षा का रिजल्ट घोषित होते ही एमबीबीएस के 100 छात्र एटा मेडिकल कॉलेज के लिए अलाट कर दिए जाएंगे.


डॉक्टरों की हो चुकी है नियुक्ति
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि एटा मेडिकल कॉलेज में 50 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर,24  सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की नियुक्ति हो चुकी है.इसी प्रकार से मेडिकल छात्रों को पढ़ाने के लिए 46 फैकल्टी मेम्बर्स की नियुक्ति भी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि कल 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री द्वारा इस मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने की तैयारियां जोरों से की जा रहीं हैं. मेडिकल कॉलेज के एक लेक्चर थियेटर से मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन का लाइव प्रसारण किया जाएगा और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिद्धार्थनगर से सीधे एटा मेडिकल कॉलेज से जुड़ेंगे.


उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, चिकित्सा शिक्षा एवम संसदीय कार्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सुरेश खन्ना सिद्धार्थ नगर से सीधे जुड़ेंगे.उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर 2021 से एटा मेडिकल कॉलेज में विधिवत चिकित्सा कार्य भी शुरू हो जाएगा. एटा मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन के माध्यम से एटा जनपद को स्वास्थ्य सुविधा के छेत्र में एक बड़ी सौगात मिलेगी जिससे एटा और आस पास के जनपद के लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाए मिल सकेंगी.


यह भी पढ़ें:


Ayodhya Visit: 26 अक्टूबर को अयोध्या आएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, रामलला की पूजा अर्चना करेंगे


मथुरा: वृंदावन कुंभ में होने वाले हुनर हाट में 100 दस्तकार लेंगे हिस्सा, 10 नवंबर से होगा आयोजन