PM Modi Kanpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को कानपुर आ रहे हैं. इस दौरान वो करीब 3 घंटे तक शहर में रहेंगे. पुलिस और प्रशासन ने पीएम मोदी के आने की तैयारी शुरू कर दी है. पीएम 28 दिसंबर को पहले आईआईटी के दीक्षांत समारोह और फिर निराला नगर रेलवे मैदान में लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे. वहां से वे जनसभा को संबोधित करेंगे. वे मेट्रो का सफर करके उसका उद्घाटन भी कर सकते हैं.


तैयारियां शुरू
पीएम के आने को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पुलिस कमिश्नर, डीएम समेत सभी अधिकारी निराला नगर रेलवे मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. निराला नगर रेलवे मैदान में होने वाली जनसभा को लेकर हर विभाग को जिम्मेदारी दे दी गई है. सभी बिंदुओं पर सभी विभागों के अफसरों के बीच मंथन भी किया गया है. 


दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईआईटी के पांच छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित करेंगे. वे 28 दिसंबर को संस्थान के 54 वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. प्रधानमंत्री छात्रों को प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल, डायरेक्टर गोल्ड मेडल, रतन स्वरूप मेमोरियल प्राइस और डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा मेडल देंगे. आईआईटी का दीक्षांत समारोह कोरोना के चलते इस वर्ष ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आयोजन होगा. 


दीक्षांत समारोह को 3 सेशन में बांटा गया है पहला सेशन सुबह 11:30 से 1:00 बजे दूसरा सेशन 3:00 से 4:00 और तीसरे सेशन शाम 5:00 से 8:00 के बीच होगा. प्रधानमंत्री पहले सेशन में शामिल होंगे. पहले सेशन के दौरान ऑडिटोरियम में बैठने वाले छात्र-छात्राओं का चयन लाटरी के माध्यम से किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों के नाम की लॉटरी निकाली जाएगी. 27 दिसंबर को इसका रिहर्सल भी किया जाएगा. 


मेगा लेदर क्लस्टर की नींव रख सकते हैं
शहर में प्रधानमंत्री मोदी रमईपुर में बनने वाले मेगा लेदर क्लस्टर की नींव रख सकते हैं. क्लस्टर के लिए भूमि स्थानांतरण की प्रक्रिया संबंधी अंतिम अड़चन दूर कर ली गई है. प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है क्लस्टर बनने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर 2 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. पिछले साल दिसंबर में सरकार ने क्लस्टर को मंजूरी दी थी. यहां करीब 6000 करोड़ का निवेश होना है. क्लस्टर में जूते के अलावा अन्य चमड़ा उत्पादों के फ़ैक्टरियों की स्थापना की जानी है. इनसे 13000 करोड़ का सालाना उत्पादन भी होगा. 235 एकड़ के इस प्रोजेक्ट में 55 एकड़ में ₹30 फीसदी जमीन पर ग्रीन बेल्ट होगी. 20 एमएलडी क्षमता वाला ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाया जाएगा.


ये भी पढ़ें:


UP Election: केशव प्रसाद मौर्य ने दिया नया नारा, कहा- '2022 में 100 में से 60 हमारा है, 40 में...'


UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ बोले- पिछली सरकार जहां कब्रिस्तान के नाम पर खर्च करती थी, हमारी सरकार ने...