नई दिल्ली, एबीपी गंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना संक्रमण के संकट से निपटने के लिये जनता से लगातार संवाद कर रहे हैं। इस कड़ी में उन्होंने आज अलग-अलग खेल के क्षेत्रों जुड़े 40 धुरंधर खिलाड़ियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिये बात की। इनमें महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली व बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु जैसी हस्तियां शामिल थीं। पीएम ने इन खिलाड़ियों के जरिए देश की जनता से लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने की अपील करने को कहा।


हालांकि इससे पहले भी प्रधानमंत्री अलग-अलग क्षेत्र के लोगों से इस तरह बातचीत कर चुके हैं, ताकि ये रोल मॉडल ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 जैसी खतरनाक बीमारी के प्रति जागरूक कर सके।





पीएम मोदी ने टॉप 40 खिलाड़ियों से दोपहर करीब सवा 11 बजे से पौने 12 बजे तक बात की। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधू, पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और स्प्रिंटर हिमा दास जैसे 40 बड़े खिलाड़ियों से बात की।


आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉक डाउन के बीच आज एक वीडियो संदेश जारी किया। इस संदेश के माध्यम से उन्होंने जनता की शक्ति का आभार जताया और सोशल डिस्टेंसिंग की अहमियत की बात की। अपने संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि इस रविवार 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं।